त्रिनिदाद : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. जिसका पहला मैच गयाना में बारिश में धुल गया था. अब दूसरे वनडे में जहां विराट कोहली पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वहीं क्रिस गेल भी पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
भारत-विंडीज वनडे सीरीज क्रिस गेल के फैंस के लिए बेहद खास है क्योंकि ये सीरीज क्रिस गेल की आखिरी वनडे सीरीज को सकती है. सीरीज के दूसरे मैच में क्रिस गेल लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.क्रिस गेल और ब्रायन लारा विंडीज के लिए कुल 299 वनडे मैच खेल चुके हैं, जो किसी भी अन्य कैरेबियाई खिलाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा है. रविवार को भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलते ही क्रिस गेल लारा को पीछे छोड़ देंगे. वे वेस्टइंडीज के लिए 300 वनडे खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
वहीं, दूसरी ओर लारा ने 299 वनडे मैचों में कुल 10405 रन बनाए हैं. वहीं, क्रिस गेल ने 10397 रन बनाए हैं. अगर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में गेल नौ रन बना लेते हैं वे विंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें- WI vs IND: नंबर-4 पर खेलने के बारे में अय्यर ने कही बड़ी बात, आज मिल सकता है मौका
आपको बता दें कि गयाना में खेले गए पहले मैच में क्रिस गेल ने काफी निराश करने वाली पारी खेली थी. उन्होंने तब अपने वनडे करियर की सबसे धीमी पारी खेली थी. गेल ने 31 गेंदों का सामना कर केवल 4 रन बनाए थे.