मैनचेस्टर: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जब लोग इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के 500 टेस्ट विकेटों की बात करेंगे तो उनके जेहन में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रेथवेट का नाम भी हमेशा याद रहेगा. दोनों तेज गेंदबाजों ने ब्रेथवेट का ही विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए हैं.
एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का कारनामा 2017 में ऐतिहासिक लॉर्डस के मैदान पर दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में किया था, जबकि ब्रॉड ने यही उपलब्धि मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर किया.
-
HE'S DONE IT!!
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard/Clips: https://t.co/7rcffxTyZg#ENGvWI pic.twitter.com/j4hPuRvF8a
">HE'S DONE IT!!
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2020
Scorecard/Clips: https://t.co/7rcffxTyZg#ENGvWI pic.twitter.com/j4hPuRvF8aHE'S DONE IT!!
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2020
Scorecard/Clips: https://t.co/7rcffxTyZg#ENGvWI pic.twitter.com/j4hPuRvF8a
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस इन दो दिग्गजों की लंबी उम्र की तारीफ की और कहा कि खेल के लिए उनकी भूख असाधारण है.
स्ट्रॉस ने कहा, "वे इंग्लैंड के दो सबसे महान खिलाड़ी हैं. मुझे उन दोनों ने वास्तव में प्रभावित किया है और उनके अंदर भूख बरकरार है. जो कोई भी इंग्लैंड के लिए लंबे समय तक खेलेंगे, वो जानते होंगे कि ये एक बहुत बड़ा बलिदान है."
उन्होंने कहा, "आप घर से बहुत दूर हैं और निश्चित रूप से एक गेंदबाज के रूप में आपको अधिक शारीरिक काम करना है. साथ ही आपको सभी रिहेब करना ताकि आप ये सुनिश्चित कर सकें कि आप इसके लिए तैयार हैं. दोनों का भूखा होना असाधारण है."
-
What a moment for @StuartBroad8 😍 pic.twitter.com/N0G1JrCjYq
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What a moment for @StuartBroad8 😍 pic.twitter.com/N0G1JrCjYq
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2020What a moment for @StuartBroad8 😍 pic.twitter.com/N0G1JrCjYq
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2020
ब्रॉड ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को विंडीज की दूसरी पारी में क्रैग ब्रेथवेट (19) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट 500 विकेट लेने का मुकाम हासिल किया. ब्रॉड ने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए थे.
ब्रॉड से पहले जेम्स एंडरसन ही थे जिन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं क्रिकेट के इतिहास में ब्रॉड से पहले सिर्फ छह गेंदबाज ही टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट ले पाए हैं.