राजकोट : भारतीय टीम ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 नंवबर को नागपुर में खेला जाएगा.
भारत ने आसानी से जीता मैच
मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि हमने उन्हें कम स्कोर पर रोक कर बतौर गेंदबाजी यूनिट अच्छा काम किया. बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और भारतीय गेंदबाजों पर लगातार प्रहार किए, लेकिन मेजबान टीम ने वापसी की और बांग्लादेश को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रनों पर सीमित कर दिया. भारत ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर 15.4 ओवरों में हासिल कर लिया.
स्पिनर की छोटे प्रारूप में बड़ी भूमिका होती
उन्होंने कहा, "स्पिनरों की खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बड़ी भूमिका होती है. सबसे ज्यादा ये जानना जरुरी है कि क्या करना है. छोटी छोटी चीजें मायने रखती हैं, हां कुछ मैचों में आपकी पिटाई हो सकती है लेकिन कुछ मैचों में टी -20 प्रारूप में स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
चहल इस प्रारूप में काफी अनुभवी
उन्होंने कहा, "हमने सोचा कि इस विकेट पर 180 का स्कोर अच्छा है. एक गेंदबाज़ी इकाई के रूप में उन्हें 153 रन पर रोकना हमने अच्छा काम किया. हम इस खेल में टॉस के साथ भाग्यशाली थे. हमने सोचा कि 160 के आसपास कहीं भी बांग्लादेश को रोकने पर ये अच्छा स्कोर होगा. इस विकेट पर स्पिनर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी और गति को बदलना बहुत महत्वपूर्ण था.
INDvsBAN : रोहित के 85 रनों की मदद से भारत ने 8 विकट से जीता मैच, सीरीज 1-1 से हुई बराबर
उन्होंने कहा, "हमने एक मैच हारा है. हम उसको भी जीत सकते थे. हमने इस मैच को शानदार तरीके से जीता. अब हम निश्चित रूप से सीरीज जीतने के लिए प्रयास करेंगे. चहल इस प्रारूप में काफी अनुभवी हैं. सुंदर ने कहा, "वो जानते हैं कि मध्य के ओवरों में विकेट लेने के लिए क्या करना चाहिए.