हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को होने वाले मैच से पहले केकेआर के लिए खुशखबरी आई है. टीम के स्पिनर सुनील नरेन को संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमेटी से क्लीन चिट मिल गई है.
आईपीएल ने रविवार को जारी किए एक बयान में कहा, "आईपीएल की सस्पेक्ट बॉलिंग एक्शन कमेटी ने नरेन को क्लीन चिट दी है. 10 अक्टूबर को किंग्स इेलवन पंजाब के खिलाफ अबु धाबी में खेले गए केकेआर के मैच में उनको संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था. नरेन को वॉर्निंग लिस्ट में डाल दिया गया था."
बयान में कहा गया कि केकेआर ने नरेन के इस एक्शन की कार्रवाई की मांग की थी, उन्होंने एक्शन के फुटेज भी दिए थे. कमेटी ने उस फुटेज की जांच की और निष्कर्ष ये निकला कि उनकी कोहनी पर्मिसेबल लिमिट के अंदर ही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस एक्शन को दोहरा सकते हैं. साथ ही मिस्टर नरेन को आईपीएल सस्पेक्ट एक्शन वॉर्निंग की सूची से हटाया जाता है.
साल 2014 से ही नरेन की बॉलिंग एक्शन के साथ दिक्कत आती थी. 2014 चैंपियंस लीग में उनका बॉलिंग एक्शन दो बार संदिग्ध पाया गया था जिसके बाद वे 2015 विश्व कप भी नहीं खेल सके थे. फिर साल 2015 आईपीएल में उनके बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध बताया गया था.