मुंबई: कप्तान विराट कोहली के सिडनी वनडे मैच से एक रात पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित को लेकर 'स्थिति साफ' न होने वाले बयान से मचे हड़कंप के बाद BCCI ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है.
रोहित के अलावा इशांत शर्मा की स्थिति पर भी BCCI ने जानकारी दी है.
ये भी पढ़े: इशांत हुए टेस्ट सीरीज से बाहर, टी. नटराजन को मिला मौका
BCCI ने ये स्पष्ट किया है कि रोहित शर्मा UAE से "अपने बीमार पिता को देखने के लिए" मुंबई लौट आए थे और अब "11 दिसंबर को उनकी फिटनेस का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके बाद BCCI की ऑस्ट्रेलिया में आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी भागीदारी पर स्पष्टता दी जाएगी".
BCCI के बयान के अनुसार, रोहित की किस्मत का फैसला अगले दिसंबर 11 को होने वाले आंकलन के बाद किया जाएगा. भारतीय बोर्ड ने बयान में कहा, "वर्तमान में वो NCA में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे हैं. रोहित शर्मा का अगला मूल्यांकन 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद बीसीसीआई की ऑस्ट्रेलिया में आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी भागीदारी पर स्पष्टता दी जाएगी."
BCCI ने आगे कहा, "श्रीमान रोहित शर्मा को आईपीएल के बाद अपने बीमार पिता से मिलने के लिए मुंबई वापस आना पड़ा. उनके पिता अब अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं और इससे उन्हें NCA की यात्रा करने और पुनर्वास शुरू करने की अनुमति दी गई है.''
दिलचस्प बात ये है कि रोहित, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को अपने पांचवे टाइटल जीतने में मदद की थी उनको भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की लिमिटेड ओवर सीरीज से 'चोटिल' होने के कारण बाहर कर दिया गया था वहीं रोहित ने पिछले सप्ताह एक मीडिया एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में अपने पिता की तबीयत को लेकर कोई बात नहीं की थी.