रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने आईसीसी को ईमेल भेजकर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने की अपील की है, क्योंकि यह पड़ोसी देश लगातार अपनी जमीन पर आतंकियों को फलने- फूलने का मौका दे रहा है. बोर्ड ने आईसीसी से साफतौर पर कहा है कि देश के अंदर पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का मूड है और भारत आतंकवाद के मसले पर कोई समझौता नहीं करेगा.
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से मैच खेलना है. इस बीच बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच नहीं चाहेगी तो यह मैच नहीं खेला जाएगा.