मुंबई : घरेलू क्रिकेट सीजन 2019-20 की शुरुआत इस साल अगस्त में दलीप ट्रॉफी के साथ होगी. दलीप ट्रॉफी 17 अगस्त से शुरू होगी और ये 8 सितंबर तक चलेगी.
विजय हजारे ट्रॉफी
दलीप ट्रॉफी के बाद 24 अगस्त से 25 अक्टूबर तक विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) के कुल 160 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक देवधर ट्रॉफी (वनडे) के चार मैच होंगे.
इसी विश्वकप में धोनी खेलेंगे अपना आखिरी मैच: सूत्र
वहीं, सैयद मुश्ताक अली (टी-20) मैच भी खेले जाएंगे जो कि 8 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेंगे और इसमें कुल 142 मैच होंगे. इसके बाद रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा जो दिसंबर -2019 से मार्च 2020 तक खेले जाएंगे.
महिला घरेलू सीजन
टूर्नामेंट का प्रारूप पिछले सीजन जैसा ही होगा, जहां टॉप टीमें प्लेट ग्रुप से क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. सीनियर महिला घरेलू सीजन टी-20 लीग के साथ अक्टूबर से शुरू होगी.