ढाका: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया तो अब कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
बोर्ड ने टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है. दरअसल शाकिब ने टेलीकॉम कंपनी के साथ डील करके बोर्ड के नियम और शर्त का उल्लघंन किया था, जिसके बाद बोर्ड को ऐसा कदम उठाना पड़ा. बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि अगर शाकिब ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वो किसी टेलिकॉम कंपनी के साथ करार नहीं कर सकते हैं और इसकी वजह हमारे कॉन्ट्रैक्ट पेपर में साफ-साफ लिखी गई है.
नजमुल हसन ने आगे कहा कि हम कंपनी और शाकिब दोनों से मुआवजे की मांग करेंगे. हमने शाकिब को इसलिए नोटिस भेजा है ताकि वो अपनी सफाई में कुछ कह सकें. हमें उनको एक मौका देना चाहिए ताकि वो बता सकें कि उन्होंने कोई भी नियम नहीं तोड़ा है.
अभ्यास सत्र में भी नहीं पहुंचे शाकिब
शाकिब ने शुक्रवार को मीरपुर के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित ट्रेनिंग कैंप का अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं लिया था. जो कि भारत के साथ टी20 और टेस्ट सीरीज से पहले आयोजित किया जा रहा है. टीम के प्रमुख कोच रसेल डोमिंगो का कहना है कि ऑल राउंडर बीमार हैं इसी लिए वे अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले सके.