कराची : पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी तुलना पर दो टूक कहा है कि विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और वो विराट के मुकाबले काफी पीछे हैं. बाबर और विराट की लगातार तुलना की जाती है. हाल ही में पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल-हक ने कहा था कि बाबर विराट, स्टीव स्मिथ और जो रूट जैसे बल्लेबाजों के करीब पहुंच रहे हैं.
बाबर ने कहा, "विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. मैं अभी उनसे पीछे हूं और मुझे अभी काफी कुछ सीखना है. मैं उनकी तरह बनने की कोशिश करूंगा जिससे अपने देश को मैच जिता सकूं." उन्होंने कहा कि वो दुनिया में किसी भी बल्लेबाज के साथ तुलना करने के लिए प्रदर्शन नहीं करते हैं.
बाबर ने कहा, "मैं दुनिया में किसी भी बल्लेबाज से तुलना करने के लिए रन नहीं बनाता हूं. मैं सिर्फ अपने आपको, टीम को तथा प्रशंसकों को संतुष्ट करना चाहता हूं. मैं अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को खुशी देना चाहता हूं और टीम को जीत दिलाने में मदद करना चाहता हूं."
खाली स्टेडियम में खेलना होगा काफी मुश्किल, ऐसा लगेगा कि हम प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं : बाबर
बाबर आजम को लगता है कि खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेलकर ऐसा लगेगा जैसे प्रथम श्रेणी मैच में खेल रहे हों. उन्होंने कहा कि शुरुआत में हर किसी के लिए इससे सामंजस्य बैठाना मुश्किल होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति ने हाल ही में कोविड-19 के बाद खेल के दोबारा शुरू करने संबंधी कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं.
आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है और मैचों को खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के कराने को कहा है. आजम ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, "यह काफी मुश्किल होगा. दर्शक दिर्घा में कोई नहीं होगा तो ऐसा लगेगा कि हम प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं. आप आईसीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक गेंद को चमका नहीं सकते."