कराची: बाबर आजम के नेट में प्रैक्टिस करने से उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने क्राइस्टचर्च से बताया कि बाबर ने रविवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पूर्व साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया.
-
Look who's back in the nets!#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/M9X14hmur5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Look who's back in the nets!#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/M9X14hmur5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 31, 2020Look who's back in the nets!#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/M9X14hmur5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 31, 2020
प्रवक्ता ने कहा, ''हां, उसने आज नेट्स पर अभ्यास किया. उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का फैसला दौरे की चयनसमिति चिकित्सा पैनल की सलाह पर करेगी.'' बाबर पिछले महीने क्वीन्सटाउन में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्होंने दौरे में अब तक कोई मैच नहीं खेला है.
पाकिस्तान दो मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है. उसके दो अन्य खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और ऑलराउंडर शादाब खान भी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
इस भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर की अख्तर ने तारीफ, बोले- सबसे होशियार है वो
बाबर, जिन्हें अपने वार्षिक पुरस्कारों में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा वर्ष का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी और वर्ष का सफेंद गेंद का क्रिकेटर नामित किया गया था, पिछले एक साल में तीनों प्रारूपों में टीम के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 101 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.