ETV Bharat / sports

ओस में बिताई कंगारू टीम ने रात, भारत को हराने की हो रही है जमकर तैयारी

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 3:25 PM IST

केन रिचर्डसन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया टीम आज गीली गेंद से ट्रेनिंग करेगी ताकि वे ओस में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर सकें.

australian cricket team
australian cricket team

मुंबई : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने ये जानने के लिए शनिवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में बाहर शिविर लगाया कि ओस किस समय पड़ती है. रिचर्डसन ने कहा,"एंड्रयू मैकडोनल्ड ने यहां बीती रात शिविर लगाया ताकि वे जान सकें कि किस समय ओस पड़ती है. हर कोई बस अनुमान लगा रहा है. मुझे लगता है कि हर कोई तैयार है."

देखिए वीडियो
उन्होंने कहा,"हम आज गीली गेंद से ट्रेनिंग करेंगे ताकि हम ओस में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर सकें. हमें मैच के दिन का इंतजार करना और देखना होगा. ये नया नहीं है, हमारे यहां घरेलू मैदानों पर भी ओस पड़ती है."उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम मंगलवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में घरेलू मैदान पर प्रबल दावेदर है लेकिन कहा कि उनकी टीम को भी हलके में नहीं लिया जा सकता.
देखिए वीडियो
दूसरा वनडे राजकोट (17 जनवरी) और तीसरा (19 जनवरी) बेंगलुरु में खेला जाएगा. रिचर्डसन ने कहा,"मुझे लगता है कि घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है. मुझे लगता है कि फिंची (आरोन फिंच) ने कहा था कि किसी भी टीम ने यहां लगातार सीरीजएं नहीं जीती हैं. तो यह मुश्किल होने वाला है."

यह भी पढ़ें- बांगड़ ने कहा- न्यूजीलैंड में सीम गेंदबाजी करने वाला ऑलराउंडर होगा अहम, बताया विकल्प

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में सीमित ओवरों की सीरीज में 0-2 से पिछड़कर वापसी करते हुए 3-2 से जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा, "भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना हमेशा ही बड़ी चुनौती है और पिछले साल जो हुआ, वे इसके लिए तैयार होंगे. मनोबल बढ़ा हुआ है लेकिन घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है. हम छुपेरूस्तम हैं."

मुंबई : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने ये जानने के लिए शनिवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में बाहर शिविर लगाया कि ओस किस समय पड़ती है. रिचर्डसन ने कहा,"एंड्रयू मैकडोनल्ड ने यहां बीती रात शिविर लगाया ताकि वे जान सकें कि किस समय ओस पड़ती है. हर कोई बस अनुमान लगा रहा है. मुझे लगता है कि हर कोई तैयार है."

देखिए वीडियो
उन्होंने कहा,"हम आज गीली गेंद से ट्रेनिंग करेंगे ताकि हम ओस में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर सकें. हमें मैच के दिन का इंतजार करना और देखना होगा. ये नया नहीं है, हमारे यहां घरेलू मैदानों पर भी ओस पड़ती है."उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम मंगलवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में घरेलू मैदान पर प्रबल दावेदर है लेकिन कहा कि उनकी टीम को भी हलके में नहीं लिया जा सकता.
देखिए वीडियो
दूसरा वनडे राजकोट (17 जनवरी) और तीसरा (19 जनवरी) बेंगलुरु में खेला जाएगा. रिचर्डसन ने कहा,"मुझे लगता है कि घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है. मुझे लगता है कि फिंची (आरोन फिंच) ने कहा था कि किसी भी टीम ने यहां लगातार सीरीजएं नहीं जीती हैं. तो यह मुश्किल होने वाला है."

यह भी पढ़ें- बांगड़ ने कहा- न्यूजीलैंड में सीम गेंदबाजी करने वाला ऑलराउंडर होगा अहम, बताया विकल्प

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में सीमित ओवरों की सीरीज में 0-2 से पिछड़कर वापसी करते हुए 3-2 से जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा, "भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना हमेशा ही बड़ी चुनौती है और पिछले साल जो हुआ, वे इसके लिए तैयार होंगे. मनोबल बढ़ा हुआ है लेकिन घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है. हम छुपेरूस्तम हैं."

Intro:Body:

ओस में बिताई कंगारू टीम ने रात, भारत को हराने की हो रही है जमकर तैयार



 



मुंबई : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने ये जानने के लिए शनिवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में बाहर शिविर लगाया कि ओस किस समय पड़ती है. रिचर्डसन ने कहा,"एंड्रयू मैकडोनल्ड ने यहां बीती रात शिविर लगाया ताकि वे जान सकें कि किस समय ओस पड़ती है. हर कोई बस अनुमान लगा रहा है. मुझे लगता है कि हर कोई तैयार है."

उन्होंने कहा,"हम आज गीली गेंद से ट्रेनिंग करेंगे ताकि हम ओस में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर सकें. हमें मैच के दिन का इंतजार करना और देखना होगा. ये नया नहीं है, हमारे यहां घरेलू मैदानों पर भी ओस पड़ती है."

उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम मंगलवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में घरेलू मैदान पर प्रबल दावेदर है लेकिन कहा कि उनकी टीम को भी हलके में नहीं लिया जा सकता.

दूसरा वनडे राजकोट (17 जनवरी) और तीसरा (19 जनवरी) बेंगलुरु में खेला जाएगा. रिचर्डसन ने कहा,"मुझे लगता है कि घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है. मुझे लगता है कि फिंची (आरोन फिंच) ने कहा था कि किसी भी टीम ने यहां लगातार सीरीजएं नहीं जीती हैं. तो यह मुश्किल होने वाला है."

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में सीमित ओवरों की सीरीज में 0-2 से पिछड़कर वापसी करते हुए 3-2 से जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा, "भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना हमेशा ही बड़ी चुनौती है और पिछले साल जो हुआ, वे इसके लिए तैयार होंगे. मनोबल बढ़ा हुआ है लेकिन घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है. हम छुपेरूस्तम हैं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.