ETV Bharat / sports

लाबुशैन ने ग्लामोर्गन के साथ 2022 तक करार बढ़ाया

ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मार्नस लाबुशैन ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट क्लब ग्लामोर्गन के साथ अपने करार को 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है.

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:36 PM IST

लंदन : मार्नस लाबुशैन ने पहले काउंटी के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन कोविड़-19 के कारण काउंटी सीजन टाल दिया गया और ऐसी स्थिति में फैसला लिया गया है कि वो 2020 सीजन के लिए वेल्स नहीं आएंगे.

Glamorgan
ग्लामोर्गन

क्लब के साथ करार बढ़ाने पर दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "एक साल के लिए करार बढ़ाने का फैसला आसान था. मैं 2020 सीजन में ग्लामोर्गन नहीं जा रहा था. मेरा क्लब के साथ पहला साल काफी अच्छा रहा था और इसलिए मैं अगले कुछ साल के लिए क्लब के साथ करार कर खुश हूं."

2019 में लाबुशैन ने काउंटी चैम्यिनशिप के लिए 1114 रन बनाए थे जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका औसत 65 का रहा था.

Marnus Labuschagne
ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मार्नस लाबुशैन

काउंटी के क्रिकेट निदेशक मार्क वैलेस ने कहा, "क्लब के साथ करार बढ़ाने में लाबुशैन ने कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई और यह उनके चरित्र के बारे में बताता है. वो क्रिकेट को प्यार करते हैं और उनका जोश काफी शानदार है. वो टीम में बेहतरीन ऊर्जा लेकर आते हैं."

लंदन : मार्नस लाबुशैन ने पहले काउंटी के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन कोविड़-19 के कारण काउंटी सीजन टाल दिया गया और ऐसी स्थिति में फैसला लिया गया है कि वो 2020 सीजन के लिए वेल्स नहीं आएंगे.

Glamorgan
ग्लामोर्गन

क्लब के साथ करार बढ़ाने पर दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "एक साल के लिए करार बढ़ाने का फैसला आसान था. मैं 2020 सीजन में ग्लामोर्गन नहीं जा रहा था. मेरा क्लब के साथ पहला साल काफी अच्छा रहा था और इसलिए मैं अगले कुछ साल के लिए क्लब के साथ करार कर खुश हूं."

2019 में लाबुशैन ने काउंटी चैम्यिनशिप के लिए 1114 रन बनाए थे जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका औसत 65 का रहा था.

Marnus Labuschagne
ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मार्नस लाबुशैन

काउंटी के क्रिकेट निदेशक मार्क वैलेस ने कहा, "क्लब के साथ करार बढ़ाने में लाबुशैन ने कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई और यह उनके चरित्र के बारे में बताता है. वो क्रिकेट को प्यार करते हैं और उनका जोश काफी शानदार है. वो टीम में बेहतरीन ऊर्जा लेकर आते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.