लीडस : आईसीसी विश्व कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य आसिफ अली को इंग्लैंड दौरे के बीच से लौटना पड़ा. पाकिस्तान सुपर लीग क्लब इस्लामाबाद युनाइटेड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि नूर का इलाज अमेरिका में चल रहा था और उनका कैंसर स्टेज-4 में पहुंच चुका था.
आसिफ अभी पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं. आसिफ ने इंग्लैंड जाने से पहले अपनी बेटी की हालत को लेकर ट्वीट किया था और कहा था कि उनकी बेटी स्टेज-4 के कैंसर से पीड़ित है और उसे इलाज के लिए अमेरिका ले जाया जा रहा है.
आसिफ की बेटी नूर फातिमा दो साल की थी. फातिमा का अमेरिका के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान कैंसर से पीड़ित फातिमा का निधन हो गया. वहीं इस दुखद खबर से पहले आसिफ इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5वें और आखिरी वनडे मैच में खेल रहे थे. जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए. इस सीरीज में आसिफ ने 2 अर्धशतक लगाए हैं.
विश्वकप शुरु होने से पहले ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से हरा दिया है. सीरीज के 5वें मैच में मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 54 रन हराया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में पाकिस्तान को 5-0 से मात देकर सीरीज पर कब्जा किया था.