ETV Bharat / sports

एसेक्स ने पहली बार जीता टी20 ब्लास्ट का खिताब, देखिए VIDEO - टी-20 ब्लास्ट खिताब

एसेक्स ने शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में वोरसेस्टशायर को चार विकेट से हराकर पहली बार टी20 ब्लास्ट खिताब अपने नाम किया.

T20 Blast title
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:34 PM IST

बर्मिघम : एसेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वोरसेस्टरशायर को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 145 रनों पर सीमित किया और फिर 20 ओवर में ही छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया.

एसेक्स की ओर से टॉम वेस्टले ने 36, डेनियर लॉरेंस ने 23 और रवि बोपारा ने नाबाद 36 रन बनाए. वेस्टले ने 31 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए जबकि बोपारा ने 22 गेंदों की तेज पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. वोरसेस्टरशायर की ओर से मोइन अली और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए.

All round Harmer T20 Blast title
साइमन हार्मर ने झटके तीन विकेट

इससे पहले, वोरसेस्टरशायर ने रिकी वेसेल्स के 31, कप्तान मोइन अली के 32, पार्नेल के 19 और डेरिल मिचेल के 19 रनों की बदौलत 145 रनों का स्कोर खड़ा किया. वेसेल्स ने 34 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि अली ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए.

T20 Blast title
टी20 ब्लास्ट का ट्वीट

भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी अदिति चौहान की ETV BHARAT से एक्सक्लूसिव बातचीत, देखिए VIDEO

एसेक्स की ओर से कप्तान साइमन हार्मर ने 16 रन देकर तीन सफलता हासिल की. इसके अलावा लॉरेंस और बोपारा ने दो-दो विकेट लिए.

बर्मिघम : एसेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वोरसेस्टरशायर को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 145 रनों पर सीमित किया और फिर 20 ओवर में ही छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया.

एसेक्स की ओर से टॉम वेस्टले ने 36, डेनियर लॉरेंस ने 23 और रवि बोपारा ने नाबाद 36 रन बनाए. वेस्टले ने 31 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए जबकि बोपारा ने 22 गेंदों की तेज पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. वोरसेस्टरशायर की ओर से मोइन अली और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए.

All round Harmer T20 Blast title
साइमन हार्मर ने झटके तीन विकेट

इससे पहले, वोरसेस्टरशायर ने रिकी वेसेल्स के 31, कप्तान मोइन अली के 32, पार्नेल के 19 और डेरिल मिचेल के 19 रनों की बदौलत 145 रनों का स्कोर खड़ा किया. वेसेल्स ने 34 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि अली ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए.

T20 Blast title
टी20 ब्लास्ट का ट्वीट

भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी अदिति चौहान की ETV BHARAT से एक्सक्लूसिव बातचीत, देखिए VIDEO

एसेक्स की ओर से कप्तान साइमन हार्मर ने 16 रन देकर तीन सफलता हासिल की. इसके अलावा लॉरेंस और बोपारा ने दो-दो विकेट लिए.

Intro:Body:

एसेक्स ने शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में वोरसेस्टशायर को चार विकेट से हराकर पहली बार टी-20 ब्लास्ट खिताब अपने नाम किया.

बर्मिघम : एसेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वोरसेस्टरशायर को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 145 रनों पर सीमित किया और फिर 20 ओवर में ही छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया.



एसेक्स की ओर से टॉम वेस्टले ने 36, डेनियर लॉरेंस ने 23 और रवि बोपारा ने नाबाद 36 रन बनाए. वेस्टले ने 31 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए जबकि बोपारा ने 22 गेंदों की तेज पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए.



वोरसेस्टरशायर की ओर से मोइन अली और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए.



इससे पहले, वोरसेस्टरशायर ने रिकी वेसेल्स के 31, कप्तान मोइन अली के 32, पार्नेल के 19 और डेरिल मिचेल के 19 रनों की बदौलत 145 रनों का स्कोर खड़ा किया.



वेसेल्स ने 34 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि अली ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए.



एसेक्स की ओर से कप्तान साइमन हार्मर ने 16 रन देकर तीन सफलता हासिल की. इसके अलावा लॉरेंस और बोपारा ने दो-दो विकेट लिए.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.