नेपियर: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन के सुबह बीमार पड़ जाने के कारण मैकाय को टीम में जगह मिली लेकिन गेंदबाजी करते समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. इसके बावजूद मैकाय ने पारी का आगाज भी किया 39 गेंदों पर 46 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं.
मैकाय के अलावा एमिलिया केर ने 36 रन का योगदान दिया. जब केर आउट हुई तब न्यूजीलैंड को 18 गेंदों पर 29 रन चाहिए थे. ऐसे में मैडी ग्रीन (नाबाद 16) और हन्नाह रोव (नाबाद 14) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली और टीम का स्कोर छह विकेट पर 131 रन पर पहुंचाकर उसे जीत दिलाई. ग्रीन ने आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाया.
-
Hannah Rowe and Maddy Green’s unbeaten 30-run stand helps New Zealand to a thrilling four-wicket win on the final ball.
— ICC (@ICC) March 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The series is now tied at 1-1.#NZvAUS | https://t.co/e33Og89F6F https://t.co/ts9k04Aetk
">Hannah Rowe and Maddy Green’s unbeaten 30-run stand helps New Zealand to a thrilling four-wicket win on the final ball.
— ICC (@ICC) March 30, 2021
The series is now tied at 1-1.#NZvAUS | https://t.co/e33Og89F6F https://t.co/ts9k04AetkHannah Rowe and Maddy Green’s unbeaten 30-run stand helps New Zealand to a thrilling four-wicket win on the final ball.
— ICC (@ICC) March 30, 2021
The series is now tied at 1-1.#NZvAUS | https://t.co/e33Og89F6F https://t.co/ts9k04Aetk
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ मिले सबक टी20 विश्व कप में काम आएंगे: सिल्वरवुड
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेथ मूनी के नाबाद 61 तथा कप्तान मेग लैनिक (27) और राचेल हेन्स (29) के उपयोगी योगदान के बावजूद चार विकेट पर 129 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकने में मैकाय ने अहम भूमिका निभायी। इस ऑफ स्पिनर ने नयी गेंद संभाली और चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए.
तीसरा और निर्णायक टी20 मैच एक अप्रैल को ऑकलैंड में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी.