हैदराबाद : IPL 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए रहाणे ने शतक बनाया था. अजिंक्य रहाणे विश्वकप टीम से बाहर हैं और भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं. अंजिक्य रहाणे ने इस मैच में 197 गेंदों में 119 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके लगाए.
![अजिंक्य रहाणे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3361093_rahane.jpg)
रहाणे ने हैंपशायर के कप्तान सैम नॉर्थईस्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 257 रन की साझेदारी की. रहाणे से पहले साल 2018 में मुरली विजय ने एसेक्स के लिए और पीयूष चावला ने साल 2009 में ससेक्स के लिए डेब्यू मैच में शतक ठोका था. रहाणे मई से जुलाई के बीच हैंपशायर की तरफ से आठ काउंटी मैच खेलेंगे.