सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं था कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्हें नेशनल टीम में शामिल किया जाएगा. मारक्रम ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पिछला मैच छह जुलाई को मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
मारक्रम ने कहा, "मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. मैं समझ सकता हूं कि सफेद गेंद से मेरी क्रिकेट जहां होनी चाहिए थी, वहां नहीं है. मैं फिर से यहां आकर बहुत खुश हूं. मैं बेहद खुश हूं कि चयनकर्ता और कोच ने सीमित ओवरों की क्रिकेट प्लान के लिए मेरे नाम पर विचार किया."
मारक्रम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 26 वनडे मैचों में अब तक 27.95 की औसत से 643 रन ही बनाए हैं और इसमें उनके नाम केवल दो ही अर्धशतक शामिल है, इसलिए उन्हें वनडे में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.
यह भी पढ़ें- महिला क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा
मारक्रम ने सीमित ओवरों के नए कप्तान टेम्बा बवूमा की तारीफ करते हुए कहा, "इस माहौल में खिलाड़ियों ने टेम्बा को जिस तरह का सम्मान दिया है, वह दूसरे स्तर का है. मुझे लगता है कि इसके कारण उनके लिए टीम का नेतृत्व करना आसान है."