हैदराबाद : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सीमावर्ती इलाके कालाकोट से रहने वाले अब्दुल समद ने इंडियन प्रीमियर लीग में जगह बनाकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. अब्दुल समद जहां क्रिकेट की दुनिया में अपनी सफलता के कारण एक नया उत्साह दिखा रहे हैं, वहीं उनके माता-पिता को अपने बेटे पर गर्व है और उन्हें उम्मीद है कि अब्दुल समद क्रिकेट की दुनिया में और बेहतर काम करेंगे और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करके अपना भविष्य उज्जवल बनाएंगे. युवा क्रिकेटर अब्दुल समद पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. आज उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद अबु धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलेगी.
अब्दुल समद आईपीएल का हिस्सा बनने वाले जम्मू और कश्मीर के चौथे खिलाड़ी हैं. इससे पहले, परवेज रसूल, मंजूर डार और रसिख सलाम आईपीएल में भाग ले चुके हैं. ऐसे में अब्दुल समद के पिता मोहम्मद फारूक ने ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा, "अच्छा है ये टूर्नामेंट शुरू हुआ और इसके लिए सबसे बड़ा श्रेय सौरव गांगुली को जाता है. शुक्र है अल्लाह का जो ये टूर्नामेंट शुरू हुआ. बहुत लोगों की तम्मना थी कि ये जल्द से जल्द शुरू हो. आज आईपीएल को शुरू हुए दो दिन हो चुके हैं और आरसीबी और एसआरएच के बीच जबरदस्त मैच होगा जिसमें मेरा बेटा भी है. मैं दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं, खास कर अपने बेटे के लिए. मैं चाहता हूं कि वो प्लेइंग 11 में हो और अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करे और अपने स्टेट का नाम रोशन करे. वो ऐसा प्रदर्शन दे जिससे बाकी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिले."
![अब्दुल समद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8883209_samad.jpg)
गौरतलब है कि अब्दुल समद का जन्म 28 अक्टूबर 2001 को हुआ था. उन्होंने 21 फरवरी, 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ जम्मू और कश्मीर के लिए टी20 की शुरुआत की. उन्होंने 27 सितंबर, 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 में जम्मू-कश्मीर के लिए अपने लिस्ट ए कैरियर की शुरुआत की.
उन्होंने 9 दिसंबर, 2019 को जम्मू और कश्मीर के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी के साथ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.