नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होनी है जिसमें कुल 332 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगीं. इस बार नीलामी के दौरान कुल 73 खिलाड़ियों को खरीद जाएगा. 73 में से 29 विदेशी खिलाड़ी होंगे.
गेंदबाजों पर ध्यान होगा
उन्होंने कहा, "बीते कुछ महीनों से हम चर्चा कर रहे थे और हमने इस बात को आश्वस्त करने के लिए काफी समय दिया है कि हम अच्छे से तैयारी कर सकें, लेकिन आप चाहे कितनी भी तैयारी कर लें, नीलामी हमेशा सोच से परे होती है." ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, "तेज गेंदबाजों पर काफी ध्यान रहेगा, खासकर विदेशी गेंदबाजों पर."
पैट कमिंस और क्रिस वोक्स पर होगीं नजरें
दो बार के विश्व विजेता कप्तान ने कहा, "पैट कमिंस पर काफी पैसा लग सकता है, क्रिस वोक्स पर भी. मेरे विचार में हरफनमौला खिलाड़ी हमेशा से उपयोगी रहते हैं. ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, जिम्मी नीशाम, कोलिन डी ग्रांडहोम जैसे खिलाड़ी बड़ी खरीद साबित हो सकते हैं. नीलामी में आपको अपने खिलाड़ियों की जरूरत को देखते हुए बड़े ध्यान से जाना होता है."
रन बनाते ही पंत बड़े खिलाड़ी बन जाएंगे : राठौर
उन्होंने कहा, "उदाहरण के तौर पर हमारे पास तीन सलामी बल्लेबाज हैं इसलिए हमें इसकी जरूरत नहीं है. आपको अपनी अंतिम-11 में परेशानी को पहचानने की जररूत है."