ETV Bharat / sports

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में शामिल 8 नए चेहरे - Rashid Khan

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने ये उम्मीद जताई है कि उनके स्टाक खिलाड़ी राशीद खान भी जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रस्तावित दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे.

अफगानिस्तान टीम
अफगानिस्तान टीम
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:17 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रस्तावित दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम में आठ नए चेहरों को जगह दी है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

अफगानिस्तान की 19 सदस्यीय टीम में जिन आठ नए चेहरों को जगह दी गई है उनमें अब्दुल मलिक, मुनीर अहमद काकर, शहिदुल्लाह कमास, बाहिर शाह मोहबूब, फजल हक फारूकी, सैयद अहमद शिरजाद, सलीम साफी और जिया उर रहमान अकबर के नाम शामिल हैं.

IPL Auction 2021: बेस प्राइस पर बिके अर्जुन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस ने खरीदा

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस सीरीज में राशीद खान भी शामिल होंगे. राशिद फिलहाल कराची में है और पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारी कर रहे हैं.

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है : अशगर अफगान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमातुल्लाह शाहिदी, अफसार जजई, नसीर जामल, अब्दुल मलिक, मुनीर अहमद काकर, शाहिदुल्लाह कमाल, बाहिर शाह मोहबूब, राशिद खान, आमिर हम्जा, फजल हक फारूकी, सैयद अहमद शिरजाद, सलीम साफी, वफादार मोमांद, जिया फर रहमान अकबर और यामीन अहमदजई.

रिजर्व खिलाड़ी : जाहीर खान और अब्दुल वासी नूरी.

काबुल: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रस्तावित दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम में आठ नए चेहरों को जगह दी है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

अफगानिस्तान की 19 सदस्यीय टीम में जिन आठ नए चेहरों को जगह दी गई है उनमें अब्दुल मलिक, मुनीर अहमद काकर, शहिदुल्लाह कमास, बाहिर शाह मोहबूब, फजल हक फारूकी, सैयद अहमद शिरजाद, सलीम साफी और जिया उर रहमान अकबर के नाम शामिल हैं.

IPL Auction 2021: बेस प्राइस पर बिके अर्जुन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस ने खरीदा

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस सीरीज में राशीद खान भी शामिल होंगे. राशिद फिलहाल कराची में है और पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारी कर रहे हैं.

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है : अशगर अफगान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमातुल्लाह शाहिदी, अफसार जजई, नसीर जामल, अब्दुल मलिक, मुनीर अहमद काकर, शाहिदुल्लाह कमाल, बाहिर शाह मोहबूब, राशिद खान, आमिर हम्जा, फजल हक फारूकी, सैयद अहमद शिरजाद, सलीम साफी, वफादार मोमांद, जिया फर रहमान अकबर और यामीन अहमदजई.

रिजर्व खिलाड़ी : जाहीर खान और अब्दुल वासी नूरी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.