ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त - बांग्लादेश

ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 58) और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने मैकलिएन पार्क स्टेडियम में हुए बारिश से बाधित दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 28 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

New Zealand beat Bangladesh
New Zealand beat Bangladesh
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 6:25 PM IST

नेपियर: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. न्यूजीलैंड की टीम फिलिप्स के 31 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की बदौलत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी कि तभी बारिश हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा.

खेल रूकने तक न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया था लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में सात विकेट पर 142 रन ही बना सकी.

न्यूजीलैंड की ओर से फिलिप्स के अलावा डेरिल मिशेल ने 16 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए जबकि मार्टिन गुप्तिल ने 21, फिन एलेन ने 17, डेवॉन कॉनवे ने 15 और विल यंग ने 14 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने दो विकेट, मोहम्मद शैफुद्दीन, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- आर्चर की जगह मौरिस राजस्थान के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार

बांग्लादेश की पारी में सौम्य सरकार ने 27 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नाएम ने 38 और कप्तान महमुद्दुलाह ने 21 रन बनाए जबकि हसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी, हमीश बेनेट और एडम मिलने ने दो-दो विकेट लिए जबकि फिलिप्स को एक विकेट मिला.

नेपियर: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. न्यूजीलैंड की टीम फिलिप्स के 31 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की बदौलत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी कि तभी बारिश हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा.

खेल रूकने तक न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया था लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में सात विकेट पर 142 रन ही बना सकी.

न्यूजीलैंड की ओर से फिलिप्स के अलावा डेरिल मिशेल ने 16 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए जबकि मार्टिन गुप्तिल ने 21, फिन एलेन ने 17, डेवॉन कॉनवे ने 15 और विल यंग ने 14 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने दो विकेट, मोहम्मद शैफुद्दीन, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- आर्चर की जगह मौरिस राजस्थान के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार

बांग्लादेश की पारी में सौम्य सरकार ने 27 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नाएम ने 38 और कप्तान महमुद्दुलाह ने 21 रन बनाए जबकि हसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी, हमीश बेनेट और एडम मिलने ने दो-दो विकेट लिए जबकि फिलिप्स को एक विकेट मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.