नेपियर: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. न्यूजीलैंड की टीम फिलिप्स के 31 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की बदौलत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी कि तभी बारिश हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा.
खेल रूकने तक न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया था लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में सात विकेट पर 142 रन ही बना सकी.
-
Soumya Sarkar’s fighting half-century goes in vain as New Zealand win by 28 runs!
— ICC (@ICC) March 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They have taken an unassailable 2-0 lead in the T20I series 🎉#NZvBAN | https://t.co/MpgKA3t8p3 pic.twitter.com/blQKxF4aE9
">Soumya Sarkar’s fighting half-century goes in vain as New Zealand win by 28 runs!
— ICC (@ICC) March 30, 2021
They have taken an unassailable 2-0 lead in the T20I series 🎉#NZvBAN | https://t.co/MpgKA3t8p3 pic.twitter.com/blQKxF4aE9Soumya Sarkar’s fighting half-century goes in vain as New Zealand win by 28 runs!
— ICC (@ICC) March 30, 2021
They have taken an unassailable 2-0 lead in the T20I series 🎉#NZvBAN | https://t.co/MpgKA3t8p3 pic.twitter.com/blQKxF4aE9
न्यूजीलैंड की ओर से फिलिप्स के अलावा डेरिल मिशेल ने 16 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए जबकि मार्टिन गुप्तिल ने 21, फिन एलेन ने 17, डेवॉन कॉनवे ने 15 और विल यंग ने 14 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने दो विकेट, मोहम्मद शैफुद्दीन, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया.
बांग्लादेश की पारी में सौम्य सरकार ने 27 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नाएम ने 38 और कप्तान महमुद्दुलाह ने 21 रन बनाए जबकि हसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी, हमीश बेनेट और एडम मिलने ने दो-दो विकेट लिए जबकि फिलिप्स को एक विकेट मिला.