नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पुष्टि की है कि 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप के सभी मैचों (नॉक आउट, सेमीफाइनल, फाइनल) में रिजर्व डे होगा.
पिछले हफ्ते खत्म हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में रिजर्व डे नहीं रखने पर आईसीसी को काफी ओलोचना झेलनी पड़ी थी. टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच रद्द हो गया था. भारतीय टीम को ग्रुप चरण में टॉप पर रहने के कारण फाइनल में जगह दे दी गई थी जबकि इंग्लैंड की टीम बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
आईसीसी ने बुधवार को महिला विश्व कप 2021 में होने वाले 31 मैचों का शेड्यूल जारी किया. इन मैचों का आयेजन न्यूजीलैंड के छह स्थानों पर खेला जाएगा जिसमें ऑकलैंड, हेमिल्टन, टौरंगा, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन शामिल है.
टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला टौरंगा और हेमिल्टन में क्रमश तीन मार्च और चार मार्च को खेले जाएंगे जबकि विश्व कप का फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेग्ले मैदान पर सात मार्च को खेला जाएगा.
मेजबान न्यूजीलैंड अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर टीम के खिलाफ 6 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क से करेगी. विश्वकप में कुल चार टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें अब तक केवल चार टीमों ने ही क्वालीफाई किया है. बाकी की टीमों का नाम श्रीलंका में जुलाई में खत्म होने वाले वीमेंय चैंपियन और क्वालीफाइंग इवेंट के बाद तय होगा.
ऑस्ट्रेलिया, गत चैंपियन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसके साथ ही 2021 विमेंस वर्ल्ड कप के लिए इनामी राशि में भी बढ़ोतरी की गई है.