एंटीगा: वेस्टइंडीज की टीम ने इसके साथ ही अपनी पहली पारी में अब तक 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. स्टंप्स तक कॉर्नवाल 79 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 और केमार रोच 12 गेंदों पर एक चौके के सहारे चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इससे पहले, विंडीज ने दूसरे दिन बिना विकेट खोए 13 रन से आगे खेलना शुरु किया और जॉन कैंपबेल सात और कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने तीन रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. ब्रेथवेट हालांकि अपने कल के स्कोर पर सुरंगा लकमल का शिकार बने. इसके बाद कैंपबेल ने नकरूमाह बोनर के साथ पारी को आगे बढ़ाया.
-
Stumps on what has been an exciting day of Test cricket! #WIvSL #MenInMaroon
— Windies Cricket (@windiescricket) March 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Cornwall unbeaten on 60* (79) as WI lead by 99 runs. pic.twitter.com/HrofSok90Y
">Stumps on what has been an exciting day of Test cricket! #WIvSL #MenInMaroon
— Windies Cricket (@windiescricket) March 22, 2021
Cornwall unbeaten on 60* (79) as WI lead by 99 runs. pic.twitter.com/HrofSok90YStumps on what has been an exciting day of Test cricket! #WIvSL #MenInMaroon
— Windies Cricket (@windiescricket) March 22, 2021
Cornwall unbeaten on 60* (79) as WI lead by 99 runs. pic.twitter.com/HrofSok90Y
कैंपबेल और बोनर के अउट होने के बाद लकमल ने शानदारी गेंदबाजी कर विंडीज की पारी लड़खड़ा दी. विंडीज की पारी लड़खड़ाने के बाद जोशुआ डी सिल्वा और कॉर्नवाल ने सधी हुई पारियां खेल वेस्टइंडीज को संभाला.
दोनों बल्लेबाजों के बीच आठवें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को दुशमंता चमीरा ने डी सिल्वा को आउट कर तोड़ा। डी सिल्वा ने 124 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 46 रन बनाए. इसके बाद कॉर्नवाल अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.
विंडीज की पारी में काइल मायेर्स ने 45, कैंपबेल ने 42, बोनर ने 31 और जेसन होल्डर ने 19 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से लकमल ने पांच विकेट, चमीरा ने दो विकेट और लसित एमबुलडेनिया ने एक विकेट लिया.