नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. दोनों देशों के मैच का फैंस को भी काफी इंतजार रहता है. अब दोनों देशों को क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने वाला है.
दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एशिया कप 2022 का आयोजन देश में ही कराने का फैसला किया है. पहले देश में चल रहे आर्थिक संकट के बीच इसके यूएई में कराए जाने की चर्चा थी. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 की तैयारी को लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने दी बड़ी अपडेट
बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम भिड़ंत पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी. बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी. इस टूर्नामेंट से दोनों ही टीमें अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इसमें शामिल हो सकती है.
इन टीमों ने भी किया क्वॉलीफाई...
एशिया कप के लिए मेजबान श्रीलंका के साथ-साथ टीम इंडिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं यूएई, नेपाल, ओमान, हॉन्गकॉन्ग और बाकी टीमों के बीच क्वॉलीफायर मुकाबले खेले जाएंगे. ये मुकाबले 21 अगस्त से शुरू होने की बात कही जा रही है. वहीं, मुख्य मुकाबले 27 अगस्त से शुरू हो सकते हैं.