नई दिल्ली: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धराशायी करने वाले भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं. अश्विन ने नागपुर मैच के दोनों पारियों में टोटल 8 विकेट (पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5) लिए थे. ऐसे में अश्विन अगर दिल्ली टेस्ट में 3 विकेट और ले लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. इसके बाद अश्विन दूसरे गेंदबाज हो जाएंगे.
आर अश्विन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसकी 36 पारियों में 97 विकेट लिए हैं. ऐसे में अगर वह अगले मैच में 3 विकेट लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इससे पहले अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैच की 38 पारियों में 111 विकेट चटकाए हैं. वहीं, इसके अलावा गेंदबाज हरभजन सिंह ने 18 टेस्ट की 35 पारियों में 95 विकेट लिए हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयान बॉथम के नाम है. बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 टेस्ट मैच की 66 पारियों में 148 विकेट लिए हैं.
गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला टेस्ट भारत ने 1 पारी और 132 रन से जीता. भारत ने पहला मैच मात्र 3 दिनों के अंदर जीता है. वहीं, दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. जेटली स्टेडियम में 5 साल के बाद टेस्ट मैच होने जा रहा है. दूसरा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में बराबरी करने के मकसद से उतरेगी. जबकि भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट जीतकर सीरीज में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ेंः IND VS AUS 2ND Test: दूसरे टेस्ट के दौरान खचाखच भरा होगा जेटली स्टेडियम, 2 दिन पहले ही सभी टिकट सोल्ड