ETV Bharat / sports

Asia Cup : एशिया कप को शिफ्ट करने पर अब्दुल रज्जाक का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

एशिया कप 2023 इस साल सितंबर में खेला जाना है. एशिया कप 2023 के मेजबानी अधिकार पहले पाकिस्तान को दिए गए थे. अब भारत और पाकिस्तान के बीच इसे शिफ्ट करने को लेकर विवाद चल रहा है.

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 8:45 PM IST

Asia Cup  Abdul Razzaq  Asia Cup 2023  एशिया कप 2023  एशिया कप  अब्दुल रज्जाक
Abdul Razzaq

नई दिल्ली : एशिया कप 2023 संस्करण को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने कहा कि यह महाद्वीपीय प्रतियोगिता को दुबई में शिफ्ट करने का सही कदम है. एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में पाकिस्तान में होना है. हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल यह स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय टीम कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और मांग की थी कि इस आयोजन को शिफ्ट किया जाए.

बहरीन में शनिवार की बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी और एसीसी बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया. इस बैठक में एशिया कप के आयोजन स्थल पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.

रज्जाक ने कहा, यह क्रिकेट के लिए अच्छा है. भारत-पाकिस्तान के मैच केवल आईसीसी टूर्नामेंट में होते हैं. अगर एशिया कप को दुबई में शिफ्ट किया गया है, तो यह सबसे अच्छा विकल्प है. यह क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए अच्छा है.

रज्जाक ने जियो न्यूज से कहा, ऐसा नहीं होता है. यह सालों से चला आ रहा है. अगर दोनों बोर्ड एक साथ बैठकर बातचीत करते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा. दोनों बोर्ड को इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Aaron Finch Retirement : ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण 2013 से केवल वैश्विक टूर्नामेंट या बहु-टीम आयोजनों में ही मिलते हैं.

भारत की पाकिस्तान की अंतिम यात्रा 2008 एशिया कप के लिए थी, जबकि पाकिस्तान की भारत की अंतिम यात्रा 2016 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए थी. दोनों टीमों ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में एक-दूसरे से खेला था.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : एशिया कप 2023 संस्करण को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने कहा कि यह महाद्वीपीय प्रतियोगिता को दुबई में शिफ्ट करने का सही कदम है. एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में पाकिस्तान में होना है. हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल यह स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय टीम कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और मांग की थी कि इस आयोजन को शिफ्ट किया जाए.

बहरीन में शनिवार की बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी और एसीसी बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया. इस बैठक में एशिया कप के आयोजन स्थल पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.

रज्जाक ने कहा, यह क्रिकेट के लिए अच्छा है. भारत-पाकिस्तान के मैच केवल आईसीसी टूर्नामेंट में होते हैं. अगर एशिया कप को दुबई में शिफ्ट किया गया है, तो यह सबसे अच्छा विकल्प है. यह क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए अच्छा है.

रज्जाक ने जियो न्यूज से कहा, ऐसा नहीं होता है. यह सालों से चला आ रहा है. अगर दोनों बोर्ड एक साथ बैठकर बातचीत करते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा. दोनों बोर्ड को इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Aaron Finch Retirement : ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण 2013 से केवल वैश्विक टूर्नामेंट या बहु-टीम आयोजनों में ही मिलते हैं.

भारत की पाकिस्तान की अंतिम यात्रा 2008 एशिया कप के लिए थी, जबकि पाकिस्तान की भारत की अंतिम यात्रा 2016 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए थी. दोनों टीमों ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में एक-दूसरे से खेला था.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.