ETV Bharat / sports

AI Commentator In Wimbledon 2023 : इंसानों की जगह अब AI करेगा कमेंटरी, एक्सपर्ट बोले- कैसे आएगा ह्यूमन इमोशन - विंबलडन 2023 कहां आयोजित होंगे

AI Commentator In Wimbledon 2023 Tennis Tournament : ऑल इंग्लैंड क्लब एआई कमेंटेटर को आईबीएम की मदद से लॉन्च करने जा रहा है. यह एआई एक टेनिस चैंपियनशिप में कमेंटरी करते हुए नजर आएगा.

AI Commentator In Wimbledon 2023
विंबलडन 2023 में कमेंटरी करेगा एआई
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 3:00 PM IST

नई दिल्ली : विंबलडन 2023 ग्रैंडस्लेम टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में होना है. इससे पहले विंबलडन चैंपियनशिप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऑल इंग्लैंड क्लब ने एक बड़ा ऐलान किया है. यह क्लब विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करती है. इस बार खिलाड़ियों से ज्यादा दर्शकों का ध्यान इस टूर्नामेंट की कमेंटरी पर रहने वाला है. इस खेल में होने वाली कमेंटरी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस बार कमेंटेटर कोई इंसान नहीं होगा बल्कि एआई होगा.

इस चैंपियशिप में इस साल विंबलडन के एप और वेबसाइट पर टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण किया जा जाएगा. यह टूर्नामेंट 3 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगा. इसका पहली बार लाइव प्रसारण सन 1937 में किया गया था. लेकिन इस बार खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट के लाइव टेलीकास्ट में दर्शकों को इंसानी कमेंटेटर की जगह एआई की कमेंटरी सुनने को मिलेगी. एआई पूरे इवेंट के दौरान विमेन्स और मेन्स दोनों की आवाज में कमेंटरी करते हुए नजर आएगा. एआई द्वारा कमेंटरी की नई तकनीक खास कर युवाओं को काफी पसंद आएगी.

विशेषज्ञों का मानना है कि क्या एआई कमेंटेटर इंसानों की तरह ही भाषा में ह्यूमन इमोशन और सेंस ऑफ ह्यूमर ला पाएगा. यह इंसानों की तरह हर परिस्थिति में कमेंटरी कर पाएगा. ऑल इंग्लैंड क्लब AI कमेंटेटर को IBM की मदद से लॉन्च करने जा रहा है. इसके लिए AI कमेंटेटर को टेनिस की अनोखी भाषा में तैयार किया गया है.

खेल की खबरें पढ़ें :

नई दिल्ली : विंबलडन 2023 ग्रैंडस्लेम टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में होना है. इससे पहले विंबलडन चैंपियनशिप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऑल इंग्लैंड क्लब ने एक बड़ा ऐलान किया है. यह क्लब विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करती है. इस बार खिलाड़ियों से ज्यादा दर्शकों का ध्यान इस टूर्नामेंट की कमेंटरी पर रहने वाला है. इस खेल में होने वाली कमेंटरी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस बार कमेंटेटर कोई इंसान नहीं होगा बल्कि एआई होगा.

इस चैंपियशिप में इस साल विंबलडन के एप और वेबसाइट पर टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण किया जा जाएगा. यह टूर्नामेंट 3 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगा. इसका पहली बार लाइव प्रसारण सन 1937 में किया गया था. लेकिन इस बार खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट के लाइव टेलीकास्ट में दर्शकों को इंसानी कमेंटेटर की जगह एआई की कमेंटरी सुनने को मिलेगी. एआई पूरे इवेंट के दौरान विमेन्स और मेन्स दोनों की आवाज में कमेंटरी करते हुए नजर आएगा. एआई द्वारा कमेंटरी की नई तकनीक खास कर युवाओं को काफी पसंद आएगी.

विशेषज्ञों का मानना है कि क्या एआई कमेंटेटर इंसानों की तरह ही भाषा में ह्यूमन इमोशन और सेंस ऑफ ह्यूमर ला पाएगा. यह इंसानों की तरह हर परिस्थिति में कमेंटरी कर पाएगा. ऑल इंग्लैंड क्लब AI कमेंटेटर को IBM की मदद से लॉन्च करने जा रहा है. इसके लिए AI कमेंटेटर को टेनिस की अनोखी भाषा में तैयार किया गया है.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 26, 2023, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.