ETV Bharat / sports

शादी के 8 साल बाद पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग हुए शिखर धवन, इंस्टाग्राम पर पत्नी ने की पुष्टि - cricket latest news

मेलबर्न की रहने वाली आयशा की शादी पहले एक ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायी से हुई थी और पिछली शादी से उनकी दो बेटियां हैं. उन्होंने और धवन ने 2009 में सगाई कर ली और 2012 में शादी कर ली थी जिसके 8 साल बाद उन्होंने तलाक की घोषणा की है.

After giving divorce Shikhar Dhawan pens down heartwarming post for wife Aesha
After giving divorce Shikhar Dhawan pens down heartwarming post for wife Aesha
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 6:27 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 11:56 AM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी द्वारा किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी शादी के आठ साल बाद अलग हो गए हैं. उनका एक बेटा जोरावर है. आयशा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से ये घोषणा की.

मेलबर्न की रहने वाली आयशा की शादी पहले एक ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायी से हुई थी और पिछली शादी से उनकी दो बेटियां हैं. उन्होंने और धवन ने 2009 में सगाई कर ली और 2012 में शादी कर ली. आयशा शौकिया किक-बॉक्सर हैं.

After giving divorce Shikhar Dhawan pens down heartwarming post for wife Ayesha
आयशा का इंस्टाग्राम पोस्ट

आयशा ने पोस्ट में कहा, "एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार बहुत कुछ दांव पर लगा था. बहुत कुछ साबित करना था. इसलिए, जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो ये काफी डरावना था. मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया. जब पहली बार मेरा तलाक हुआ, तब मैं बहुत डरी हुई थी. मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं."

ये भी पढ़ें- ENG vs IND: स्टीव ने कोहली सेना को बताया साल 2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसा

आयशा ने आगे लिखा, "मुझे लगा जैसे मैंने सबको नीचा दिखाया है और स्वार्थी जैसा भी लगा. मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं, अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने ईश्वर को भी अपमानित किया. तलाक काफी गंदा शब्द था."

आयशा के इंस्टाग्राम पोस्ट ने बाद में उन महिलाओं को मदद की पेशकश की जो तलाक से निपटने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी द्वारा किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी शादी के आठ साल बाद अलग हो गए हैं. उनका एक बेटा जोरावर है. आयशा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से ये घोषणा की.

मेलबर्न की रहने वाली आयशा की शादी पहले एक ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायी से हुई थी और पिछली शादी से उनकी दो बेटियां हैं. उन्होंने और धवन ने 2009 में सगाई कर ली और 2012 में शादी कर ली. आयशा शौकिया किक-बॉक्सर हैं.

After giving divorce Shikhar Dhawan pens down heartwarming post for wife Ayesha
आयशा का इंस्टाग्राम पोस्ट

आयशा ने पोस्ट में कहा, "एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार बहुत कुछ दांव पर लगा था. बहुत कुछ साबित करना था. इसलिए, जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो ये काफी डरावना था. मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया. जब पहली बार मेरा तलाक हुआ, तब मैं बहुत डरी हुई थी. मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं."

ये भी पढ़ें- ENG vs IND: स्टीव ने कोहली सेना को बताया साल 2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसा

आयशा ने आगे लिखा, "मुझे लगा जैसे मैंने सबको नीचा दिखाया है और स्वार्थी जैसा भी लगा. मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं, अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने ईश्वर को भी अपमानित किया. तलाक काफी गंदा शब्द था."

आयशा के इंस्टाग्राम पोस्ट ने बाद में उन महिलाओं को मदद की पेशकश की जो तलाक से निपटने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

Last Updated : Sep 8, 2021, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.