ETV Bharat / sports

कोरोना के कारण 2022 टी 20 विश्व कप के यूरोपियन क्वालीफायर्स रद - 2022 टी 20 विश्व कप क्वालीफायर्स

फिनलैंड में अगले महीने से सब रीजनल यूरोप ए और बी क्वालीफायर्स होने थे. यूरोप बी क्वालीफायर को 30 जून से पांच जुलाई तक होना था जिसमें जर्मनी, गिब्राल्टर, ग्रीस, गुएर्नेसे, हंगरी, लुक्सेमबोर्ग और स्वीडन शामिल थे.

2022 T20 World Cup European qualifiers cancelled due to COVID
2022 T20 World Cup European qualifiers cancelled due to COVID
author img

By

Published : May 7, 2021, 7:05 PM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोना वायरस को देखते हुए पुरुष टी 20 विश्वकप के सब रीजनल यूरोप क्वालीफायर्स को रद कर दिया है.

फिनलैंड में अगले महीने से सब रीजनल यूरोप ए और बी क्वालीफायर्स होने थे. यूरोप बी क्वालीफायर को 30 जून से पांच जुलाई तक होना था जिसमें जर्मनी, गिब्राल्टर, ग्रीस, गुएर्नेसे, हंगरी, लुक्सेमबोर्ग और स्वीडन शामिल थे.

ए क्वालीफायर्स को इसके तीन दिन बाद होना था जिसमें बुल्गारिया, साइपरस, फ्रांस, इजरायल, इटली, माल्ता, नॉर्वे और स्पेन शामिल थे.

आईसीसी टी 20 विश्व कप सब रीजनल यूरोप सी क्वालीफायर को पांच जुलाई से बेल्जियम में होना था. इसमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, इस्ले ऑफ मैन, पोर्तुगाल, रोमानिया और सर्बिया को शामिल होना था.

आईसीसी ने कहा, "मेजबान देश, भाग लेने वाले सदस्यों, सरकारों और स्वास्थ्य प्रशासन से चर्चा के बाद हमने तीन इवेंटों को रद्द करने का फैसला किया है."

आईसीसी की 30 अप्रैल 2020 की टी20 रैंकिंग के आधार पर इटली, जर्मनी और डेनमार्क यूरोप सब रीजनल क्वालीफायर ए, बी और सी से क्वालीफाई किए हैं.

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोना वायरस को देखते हुए पुरुष टी 20 विश्वकप के सब रीजनल यूरोप क्वालीफायर्स को रद कर दिया है.

फिनलैंड में अगले महीने से सब रीजनल यूरोप ए और बी क्वालीफायर्स होने थे. यूरोप बी क्वालीफायर को 30 जून से पांच जुलाई तक होना था जिसमें जर्मनी, गिब्राल्टर, ग्रीस, गुएर्नेसे, हंगरी, लुक्सेमबोर्ग और स्वीडन शामिल थे.

ए क्वालीफायर्स को इसके तीन दिन बाद होना था जिसमें बुल्गारिया, साइपरस, फ्रांस, इजरायल, इटली, माल्ता, नॉर्वे और स्पेन शामिल थे.

आईसीसी टी 20 विश्व कप सब रीजनल यूरोप सी क्वालीफायर को पांच जुलाई से बेल्जियम में होना था. इसमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, इस्ले ऑफ मैन, पोर्तुगाल, रोमानिया और सर्बिया को शामिल होना था.

आईसीसी ने कहा, "मेजबान देश, भाग लेने वाले सदस्यों, सरकारों और स्वास्थ्य प्रशासन से चर्चा के बाद हमने तीन इवेंटों को रद्द करने का फैसला किया है."

आईसीसी की 30 अप्रैल 2020 की टी20 रैंकिंग के आधार पर इटली, जर्मनी और डेनमार्क यूरोप सब रीजनल क्वालीफायर ए, बी और सी से क्वालीफाई किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.