न्यूयॉर्क: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने नीदरलैंड के तालोन ग्रिएक्सपूर को हराकर यहां जारी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. जोकोविच ने एक घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में ग्रिएक्सपूर को 6-2, 6-3, 6-2 से हराया. जोकोविच ने मुकाबले में 32 विनर्स लगाए और 20 बेजां भूलें की.
जोकोविच ने कहा, शानदार प्रदर्शन, पहले राउंड के मुकाबले से अच्छा किया. मैंने जिस तरह कोर्ट में प्रदर्शन किया, उससे खुश हूं. मैंने अच्छे से सर्विस की और लय बरकरार रखी.
यह भी पढ़ें: Paralympics: टोक्यो में छा गए कलेक्टर...नोएडा के DM सुहास की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री
जोकोविच का तीसरे दौर में सामना पूर्व नंबर-4 जापान के केई निशिकोरी से मुकाबला होगा, जिन्होंने अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड को तीन घंटे 57 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(3), 6-3, 6-7(5), 2-6, 6-3 से हराया.
यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: MP की प्राची ने हाथों से दिखाया कमाल, फाइनल में पहुंचीं
निशिकोरी ने कहा, मुझे चुनौतियां पसंद है. वह टेनिस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. वह ऐसे नहीं हैं, जिनके खिलाफ मैं किसी भी वक्त खेलना पसंद करता हूं. क्योंकि जोकोविच कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं. लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.