बैंकॉक: टोक्यो ओलंपिक में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई. सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को आठवीं सीड मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूइ यिक से हार मिली. मलेशियाई जोड़ी ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 21-18 21-18 से पराजित किया.
-
HIGHLIGHTS | Quick-fire men’s doubles as 🇲🇾 Chia/Soh put 🇮🇳 Rankireddy/Shetty through their paces 🏸#HSBCbadminton #BWFWorldTour #ToyotaThailandOpen pic.twitter.com/bNO3mace5a
— BWF (@bwfmedia) January 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">HIGHLIGHTS | Quick-fire men’s doubles as 🇲🇾 Chia/Soh put 🇮🇳 Rankireddy/Shetty through their paces 🏸#HSBCbadminton #BWFWorldTour #ToyotaThailandOpen pic.twitter.com/bNO3mace5a
— BWF (@bwfmedia) January 23, 2021HIGHLIGHTS | Quick-fire men’s doubles as 🇲🇾 Chia/Soh put 🇮🇳 Rankireddy/Shetty through their paces 🏸#HSBCbadminton #BWFWorldTour #ToyotaThailandOpen pic.twitter.com/bNO3mace5a
— BWF (@bwfmedia) January 23, 2021
दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी को नौवें नंबर की मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सो वूइ यिक ने 35 मिनट में 21 . 18, 21 . 18 से हराया. सात्विक और चिराग ने 2019 में थाईलैंड में पहला सुपर 500 खिताब जीता था और फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे. सुपर 1000 टूर्नामेंट में दोनों 2018 और 2019 में खेले लेकिन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे.
भारतीय जोड़ी ने शुरूआत में 4 .2 से बढत बना ली लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए ब्रेक तक 11 . 10 की बढत बनाई । एक समय स्कोर 15 . 16 था लेकिन इसके बाद मलेशियाई जोड़ी ने लगातार चार अंक लेकर पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी की शुरूआत अच्छी रही लेकिन फिर लगातार चार अंक गंवा दिए. ब्रेक के बाद भी वे वापसी नहीं कर सके और मलेशियाई जोड़ी ने छह मैच प्वाइंट के साथ जीत दर्ज की.
एकल वर्ग में पहले ही भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है और युगल वर्ग में भी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ही बची है. भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, जहां उसका सामना अभी थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रो- सापसिरे ताएराटानाचाई से होना है.