ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की जोड़ी थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारी - पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल

भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को शनिवार को टोयोटा थाईलैंड ओपन के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty
Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 4:31 PM IST

बैंकॉक: टोक्यो ओलंपिक में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई. सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को आठवीं सीड मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूइ यिक से हार मिली. मलेशियाई जोड़ी ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 21-18 21-18 से पराजित किया.

दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी को नौवें नंबर की मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सो वूइ यिक ने 35 मिनट में 21 . 18, 21 . 18 से हराया. सात्विक और चिराग ने 2019 में थाईलैंड में पहला सुपर 500 खिताब जीता था और फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे. सुपर 1000 टूर्नामेंट में दोनों 2018 और 2019 में खेले लेकिन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

भारतीय जोड़ी ने शुरूआत में 4 .2 से बढत बना ली लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए ब्रेक तक 11 . 10 की बढत बनाई । एक समय स्कोर 15 . 16 था लेकिन इसके बाद मलेशियाई जोड़ी ने लगातार चार अंक लेकर पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी की शुरूआत अच्छी रही लेकिन फिर लगातार चार अंक गंवा दिए. ब्रेक के बाद भी वे वापसी नहीं कर सके और मलेशियाई जोड़ी ने छह मैच प्वाइंट के साथ जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मैच प्वाइंट से ठीक पहले टूटा बैडमिंटन रैकेट, पूर्व वर्ल्ड नंबर वन ने किया ऐसा इशारा

एकल वर्ग में पहले ही भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है और युगल वर्ग में भी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ही बची है. भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, जहां उसका सामना अभी थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रो- सापसिरे ताएराटानाचाई से होना है.

बैंकॉक: टोक्यो ओलंपिक में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई. सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को आठवीं सीड मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूइ यिक से हार मिली. मलेशियाई जोड़ी ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 21-18 21-18 से पराजित किया.

दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी को नौवें नंबर की मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सो वूइ यिक ने 35 मिनट में 21 . 18, 21 . 18 से हराया. सात्विक और चिराग ने 2019 में थाईलैंड में पहला सुपर 500 खिताब जीता था और फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे. सुपर 1000 टूर्नामेंट में दोनों 2018 और 2019 में खेले लेकिन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

भारतीय जोड़ी ने शुरूआत में 4 .2 से बढत बना ली लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए ब्रेक तक 11 . 10 की बढत बनाई । एक समय स्कोर 15 . 16 था लेकिन इसके बाद मलेशियाई जोड़ी ने लगातार चार अंक लेकर पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी की शुरूआत अच्छी रही लेकिन फिर लगातार चार अंक गंवा दिए. ब्रेक के बाद भी वे वापसी नहीं कर सके और मलेशियाई जोड़ी ने छह मैच प्वाइंट के साथ जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मैच प्वाइंट से ठीक पहले टूटा बैडमिंटन रैकेट, पूर्व वर्ल्ड नंबर वन ने किया ऐसा इशारा

एकल वर्ग में पहले ही भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है और युगल वर्ग में भी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ही बची है. भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, जहां उसका सामना अभी थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रो- सापसिरे ताएराटानाचाई से होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.