ETV Bharat / sports

मलेशियन ओपन : दूसरे दौर में सुंग जी ह्यून से हार कर सिंधु हुईं टूर्नामेंट से बाहर - pv sindhu

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का मलेशियन ओपन का सफर दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया.

sindhu
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 5:26 PM IST

कुआलालम्पुर :पी.वी.सिंधु को गुरुवार को महिला एकल वर्ग के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने मात दे बाहर का रास्ता दिखाया. ह्यून ने सिंधु को 21-18, 21-7 से मात दी. ये मुकाबला 42 मिनट तक चला.पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों में अच्छी प्रतिस्पर्धा हुई, लेकिन दूसरे गेम में सुंग पूरी तरह से रियो ओलंपिक-2016 की रजत पदक विजेता पर भारी रहीं.

पी.वी. सिंधु
पी.वी. सिंधु

पहले गेम में सिंधु आगे चल रही थीं और ब्रेक में 11-9 की बढ़त के साथ गई. ब्रेक के बाद लौटने पर सुंग ने दमदार वापसी की और स्कोर 14-14 से बराबर कर 18-16 की बढ़त ले ली. यहां उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और 21-18 से जीत हासिल की.

दूसरे गेम में सुंग ने सिंधु को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए 5-0 की बढ़त ले ली. सिंधु ने यहां से कुछ अंक जुटाए लेकिन वे सुंग को ब्रेक में 11-6 की बढ़त में जाने से नहीं रोक पाईं. ब्रेक के बाद सिंधु सिर्फ एक अंक ही ले पाईं और सुंग ने गेम के साथ मैच अपने नाम किया.

कुआलालम्पुर :पी.वी.सिंधु को गुरुवार को महिला एकल वर्ग के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने मात दे बाहर का रास्ता दिखाया. ह्यून ने सिंधु को 21-18, 21-7 से मात दी. ये मुकाबला 42 मिनट तक चला.पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों में अच्छी प्रतिस्पर्धा हुई, लेकिन दूसरे गेम में सुंग पूरी तरह से रियो ओलंपिक-2016 की रजत पदक विजेता पर भारी रहीं.

पी.वी. सिंधु
पी.वी. सिंधु

पहले गेम में सिंधु आगे चल रही थीं और ब्रेक में 11-9 की बढ़त के साथ गई. ब्रेक के बाद लौटने पर सुंग ने दमदार वापसी की और स्कोर 14-14 से बराबर कर 18-16 की बढ़त ले ली. यहां उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और 21-18 से जीत हासिल की.

दूसरे गेम में सुंग ने सिंधु को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए 5-0 की बढ़त ले ली. सिंधु ने यहां से कुछ अंक जुटाए लेकिन वे सुंग को ब्रेक में 11-6 की बढ़त में जाने से नहीं रोक पाईं. ब्रेक के बाद सिंधु सिर्फ एक अंक ही ले पाईं और सुंग ने गेम के साथ मैच अपने नाम किया.

Intro:Body:

मलेशियन ओपन : दूसरे दौर में सिंधु को सुंग जी ह्यून ने दी मात





कुआलालम्पुर : भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का मलेशियन ओपन का सफर दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया.

सिंधु को गुरुवार को महिला एकल वर्ग के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने मात दे बाहर का रास्ता दिखाया. ह्यून ने सिंधु को 21-18, 21-7 से मात दी. ये मुकाबला 42 मिनट तक चला.

पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों में अच्छी प्रतिस्पर्धा हुई, लेकिन दूसरे गेम में सुंग पूरी तरह से रियो ओलंपिक-2016 की रजत पदक विजेता पर भारी रहीं.

पहले गेम में सिंधु आगे चल रही थीं और ब्रेक में 11-9 की बढ़त के साथ गई. ब्रेक के बाद लौटने पर सुंग ने दमदार वापसी की और स्कोर 14-14 से बराबर कर 18-16 की बढ़त ले ली. यहां उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और 21-18 से जीत हासिल की.

दूसरे गेम में सुंग ने सिंधु को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए 5-0 की बढ़त ले ली. सिंधु ने यहां से कुछ अंक जुटाए लेकिन वे सुंग को ब्रेक में 11-6 की बढ़त में जाने से नहीं रोक पाईं. ब्रेक के बाद सिंधु सिर्फ एक अंक ही ले पाईं और सुंग ने गेम के साथ मैच अपने नाम किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.