कुआलालम्पुर: प्रणव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को मलेशियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है.
प्रणव-सिक्की को तीन गेम तक चले एक कड़े मुकाबले में मलेशिया की तान कियान मेंग और लेई पेयी जिंग की जोड़ी ने 15-21, 21-17, 21-13 से शिकस्त दी.
![णव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2907289_pranav-and-sikki.jpeg)
हांलाकि भारतीय जोड़ी ने मुकाबले की दमदार शुरुआत की थी. पहले गेम में प्रणव-सिक्की ने अच्छी समझबूझ दिखाते हुए 21-15 से जीत दर्ज कर बढ़त बना ली.
दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की और यहां से भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन गिरता चला गया.
तीसरे गेम को 21-13 के बड़े अंतर से जीतते हुए मलेशियाई जोड़ी ने अगले दौर में जगह बनाई. ये मुकाबला कुल 56 मिनट तक चला.