बर्मिंघम: मलेशिया के ली जी जिया ने रविवार, 21 मार्च को खेले गए ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में विक्टर एक्सेलसन को हरा दिया है.
22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ली जी जिया ने एक घंटे और 14 मिनट तक खेले गए मुकाबले में एक्सेलसन को 30-29, 20-22, 21-9 से हराया.
ली जिया की इस जीत के साथ ही मलेशिया के चार सालों से चला आ रहा इंग्लैंड ओपन जीतने का सूखा भी समाप्त हो गया. बता दें कि, ली जी जिया से पहले साल 2017 में ली चोंग वेई ने मलेशिया के लिए आखिरी बार ऑल इंग्लैंड ओपन जीता था.
वहीं जापान की नोज़ोमी ओकुहारा ने पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर ऑल इंग्लैंड महिला का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने चोचुवोंग को 21-12, 21-16 से हराया.
All England Open: जापान के हीरोयुकी और युता ने जीता पुरुष युगल खिताब
ऑल इंग्लैंड ओपन में भारत की चुनौती पीवी सिंधु के सेमीफाइनल में हारने के साथ ही समाप्त हो गई थी. शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग ने सिंधु को 17-21 9-21 से हरा दिया था.