टोक्यो : विश्व के नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा 13 जनवरी को कार क्रैश में चोटिल हो गए थे. मलेशिया मं हुए इस एक्सिडेंट के बाद अब उनकी दाईं आंख में हुए सॉकेट फ्रैक्चर का ऑपरेशन होगा.
मोमोटा के क्लब एनटीटी ने मोमोटा के बारे में एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले हफ्ते राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करने वो आया था लेकिन वो ठीक नहीं था.उस बायन में बताया गया,"शुक्रवार को पता चला है कि उनकी दाईं आंख में सॉकेट फ्रैक्चर है. शनिवार को उसकी सर्जरी हुई जो सफल रही. सर्जन ने सुझाव दिया है कि मोमोटा को तीन महीने के लिए आराम करना होगा."जापानी बैडमिंटन संघ की महा सचिव जेनिया किंजी ने बताया है कि मोमोटा ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप्स का सिंग्ल्स का टाइटल डिफेंट करने उतरेंगे. ये टूर्नामेंट बर्मिंघम में 11 मार्च से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें- जीत के बावजूद न्यूजीलैंड टीम को लगा झटका, स्लो ओवर रेट के लिए देना होगा जुर्माना
आपको बता दें कि 25 वर्षीय मोमोटा ने आखिरी टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स 2020 खेला था. उसमें उन्होंने भारत के दो खिलाड़ियों को करारी शिकस्त दी थी. उन्होंने पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय को हराया था.