जकार्ता: इंडोनेशिया ने अगले महीने होने वाले थॉमस एंड उबेर कप से नाम वापस ले लिया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. इंडोनेशिया इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेने वाली पांचवीं टीम है. उससे पहले दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे और थाईलैंड की टीमें अपना नाम वापस ले चुकी हैं.
बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, "बीडब्ल्यूएफ कोरिया बैडमिंटन संघ और इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ के थॉमस एंड उबेर कप में से नाम वापस लेने के कल के फैसले की पुष्टि करता है."
-
Korea and Indonesia join Australia, Chinese Taipei and Thailand as confirmed withdrawals for the TOTAL BWF Thomas and Uber Cup Finals 2020.#TotalBadminton #Aarhus2020https://t.co/1sp1h6BRC3
— BWF (@bwfmedia) September 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Korea and Indonesia join Australia, Chinese Taipei and Thailand as confirmed withdrawals for the TOTAL BWF Thomas and Uber Cup Finals 2020.#TotalBadminton #Aarhus2020https://t.co/1sp1h6BRC3
— BWF (@bwfmedia) September 12, 2020Korea and Indonesia join Australia, Chinese Taipei and Thailand as confirmed withdrawals for the TOTAL BWF Thomas and Uber Cup Finals 2020.#TotalBadminton #Aarhus2020https://t.co/1sp1h6BRC3
— BWF (@bwfmedia) September 12, 2020
बयान में कहा गया है, "न खेलने वाले देशों की सूची में उनका नाम ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे और थाईलैंड से जुड़ गया है."
इंडोनेशिया थॉमस कप टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. उसने 13 बार टूर्नामेंट अपने नाम किया है. वो इसी के साथ उबेर कप की तीसरी सबसे सफल टीम, वो तीन खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही है.
इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ (पीबीएसआई) ने अपने बयान में कहा है कि नाम वापस लेने का सबसे बड़ा कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा है.
पीबीएसआई ने कहा, "दूसरा कारण ये है कि खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के संबंध में संदेह जताया है, क्योंकि बीडब्ल्यूएफ से किसी तरह की गारंटी नहीं दी गई है कि अगर कोई खिलाड़ी कोविड-19 से पॉजिटिव निकलता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी."