कुआलालंपुर : दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा सहित चार लोगों को मलेशिया में एक कार दुर्घटना के दौरान हल्की चोट लगी. इस दुर्घटना में उनकी कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोमोटा को कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर देखा गया. उन्होंने अपना चेहरा सफेद रंग के मास्क से ढक रखा था. रिपोर्ट के अनुसार मोमोटा के मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के कुछ घंटों बाद हुई इस दुर्घटना में कार के ड्राइवर की मौत हो गई. यह दुर्घटना हाईवे पर हुई जब ये सब लोग वैन में कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे.
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने कहा कि मोमोटा को चेहरे पर कई जगह चोट लगी और नाक की हड्डी फ्रैक्चर हो गई. इस साल के टोक्यो ओलंपिक में मोमोटा जापान के लिए गोल्ड मेडल जीतने की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक है.
मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता
गौरतलब है कि मोमोटा ने कुआलालंपुर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 24-22, 21-11 से हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता था. इन दोनों के बीच ये अब तक का 15वां मुकाबला था. मोमोटा ने 14 बार एक्सेलसन को हराया है.