चांगझोऊ (चीन) : भारत के बी. साई प्रणीत ने गुरुवार को चीन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. प्रणीत ने दूसरे दौर के मैच में चीन के लु गुयांग जू को 21-19, 21-19 से मात दी. यह मैच 48 मिनट तक चला.
क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का सामना हमवतन पारूपल्ली कश्यप से हो सकता है. कश्यप को दूसरे दौर के मैच में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनसुका गिनटिंग से भिड़ना है. इस मैच को जीतने वाला खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में प्रणीत से भिड़ेगा.
HCA अध्यक्ष पद के लिए अजहरूद्दीन ने नामांकन भरा
वहीं महिला एकल वर्ग में क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी का सामना चीन की चेन यु फेई से होगा. चेन ने दक्षिण कोरिया की एन से यंग को 20-22, 21-17, 21-15 से मात दे अंतिम-8 में जगह बनाई. सिंधु की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. सायना नेहवाल को पहली दौर में हार का सामना करना पड़ा था.