कॉपेनहेगन: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम यहां जारी डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में हार कर बाहर हो गए हैं. वहीं, अनुभवी खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बैडमिंटन कोर्ट पर विजयी वापसी करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है.
विश्व रैंकिंग के पूर्व 13वें नंबर के खिलाड़ी अजय जयराम को डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से शिकस्त झेलनी पड़ी. विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-14 से हराया.
वर्ल्ड नंबर-14 श्रीकांत ने बुधवार को पुरुष एकल के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-52 इंग्लैंड के टॉबी पेंटी को सीधे गेमों में 21-12, 21-18 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने 37 मिनट में यह जीत अपने नाम करके टॉबी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है. भारतीय खिलाड़ी ने 2013 के थाईलैंड ओपन में भी टॉबी को मात दी थी.
दूसरे दौर में पांचवीं सीड श्रीकांत का सामना कनाडा के जेसन एंथनी हो शुए से होगा.
एंथनी ने एक मुकाबले में भारत के शुभंकर डे को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-8 से शिकस्त दी.
वहीं, मंगलवार को लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर-77 फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को सीधे गेमों में 21-9, 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां अब उनके सामने डेनमार्क के विटिंगस की चुनौती होगी.
महिला वर्ग में भारत की ओर से एक भी चुनौती नहीं है, क्योंकि सायना नेहवाल और पीवी सिंधु पहले ही टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुकी हैं. यह सुपर 750 टूर्नामेंट 18 अक्टूबर तक डेनमार्क में खेला जाना है, जोकि कोविड-19 महामारी के कारण आई रुकावट के बाद अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर को फिर से शुरू हुआ है.
विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने इससे पहले थॉमस और उबर कप फाइनल्स के अलावा डेनमार्क मास्टर्स को भी रद कर दिया था.