ETV Bharat / sitara

रूबीना ने की 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या के किरदार में वापसी - शक्ति अस्तित्व के एहसास की सौम्या '

रुबीना दिलैक धारावाहिक 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' सौम्या के किरदार में फिर से नजर आने वाली हैं. वह शो में दो साल बाद वापसी कर रही हैं. उन्होंने वापसी के बारे में कहा कि यह घर वापस लौटने जैसा अनुभव है.

Rubina Dilaik back as Saumya in 'Shakti: Astitva Ke Ehsaas Ki'
रूबीना ने की 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या के किरदार में वापसी
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 6:55 PM IST

मुंबई : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' की विनर रहीं रुबीना दिलैक धारावाहिक 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' सौम्या के किरदार में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह शो में दो साल बाद लौटी हैं और अब वह इसमें सौम्या के अपने किरदार को दोहराएंगी.

रुबीना कहती हैं, 'एक अंतराल के बाद मैं एक नई भावना, नई शक्ति और नए संकल्प के साथ सौम्या के रूप में अपनी वापसी कर रही हूं. यह घर वापस लौटने जैसा अनुभव है. मुझे कास्ट के साथ फिर से काम करने का बेसब्री से इंतजार है और साथ ही मैं शो में एक गजब के नए मोड़ के लिए भी उत्साहित हूं.'

पढ़ें : #AskRubi ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड, रुबीना दिलैक ने फैंस के सवालों का दिया जवाब

शो में एक किन्नर या ट्रांसजेंडर के सफर और संघर्षो को दिखाया गया है और समाज में व्याप्त रूढ़िवादी सोच को तोड़ने का भी प्रयास किया गया है.

देखें :वायरल वीडियो: पति अभिनव के साथ नाटी पर नाचीं रूबीना दिलैक

रूबीना कलर्स के इस शो में अगले हफ्ते से अपनी वापसी करेंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' की विनर रहीं रुबीना दिलैक धारावाहिक 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' सौम्या के किरदार में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह शो में दो साल बाद लौटी हैं और अब वह इसमें सौम्या के अपने किरदार को दोहराएंगी.

रुबीना कहती हैं, 'एक अंतराल के बाद मैं एक नई भावना, नई शक्ति और नए संकल्प के साथ सौम्या के रूप में अपनी वापसी कर रही हूं. यह घर वापस लौटने जैसा अनुभव है. मुझे कास्ट के साथ फिर से काम करने का बेसब्री से इंतजार है और साथ ही मैं शो में एक गजब के नए मोड़ के लिए भी उत्साहित हूं.'

पढ़ें : #AskRubi ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड, रुबीना दिलैक ने फैंस के सवालों का दिया जवाब

शो में एक किन्नर या ट्रांसजेंडर के सफर और संघर्षो को दिखाया गया है और समाज में व्याप्त रूढ़िवादी सोच को तोड़ने का भी प्रयास किया गया है.

देखें :वायरल वीडियो: पति अभिनव के साथ नाटी पर नाचीं रूबीना दिलैक

रूबीना कलर्स के इस शो में अगले हफ्ते से अपनी वापसी करेंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.