ETV Bharat / sitara

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कलाकार बहुत असुरक्षित हैं : खुशबू कमल - Khushboo Kamal Actors insecure entertainment industry

टीवी शो 'जीजाजी छत पर हैं' की अभिनेत्री खुशबू कमल का मानना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कलाकार असुरक्षित हैं. क्योंकि हमारे बिजनेस में कोई निश्चितता नहीं है.

Khushboo Kamal Jijaji Chhat Per Hain
Khushboo Kamal Jijaji Chhat Per Hain
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:21 AM IST

मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री खुशबू कमल का कहना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी अनिश्चितताएं हैं और इसलिए कलाकार असुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा, "कलाकार बहुत असुरक्षित हैं, क्योंकि हमारे बिजनेस में कोई निश्चितता नहीं है. जैसे कि आज हम कोई शो कर रहे हैं और हम एक साल का कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं, लेकिन अचानक हमें जानने को मिलता है कि तीन महीने के बाद हमारे किरदार की मौत हो रही है, जिसका मतलब यह है कि आप अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे."

वह आगे कहती हैं, "एक कलाकार के तौर पर हम ऑडिशन, लुक टेस्ट और मॉक शूट देते हैं और तब जाकर किसी प्रमुख किरदार के लिए हमारा चयन होता है, लेकिन कुछ महीने बाद हमें मालूम पड़ता है कि हम शो से बाहर हैं. क्या इससे आपको असुरक्षा की भावना महसूस नहीं होगी?"

Read More: करण खंडेलवाल ड्राइव कर पहुंचे केरल, आर्थिक तंगी के चलते लौटे होम टाउन

'जीजाजी छत पर हैं' की इस अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्हें अब भी इंडस्ट्री में जो मिलना चाहिए था नहीं मिला है, लेकिन वह सकारात्मकता से भरपूर हैं और उन्हें उम्मीद है कि चीजें उनके लिए जरूर बदलेंगी.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री खुशबू कमल का कहना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी अनिश्चितताएं हैं और इसलिए कलाकार असुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा, "कलाकार बहुत असुरक्षित हैं, क्योंकि हमारे बिजनेस में कोई निश्चितता नहीं है. जैसे कि आज हम कोई शो कर रहे हैं और हम एक साल का कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं, लेकिन अचानक हमें जानने को मिलता है कि तीन महीने के बाद हमारे किरदार की मौत हो रही है, जिसका मतलब यह है कि आप अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे."

वह आगे कहती हैं, "एक कलाकार के तौर पर हम ऑडिशन, लुक टेस्ट और मॉक शूट देते हैं और तब जाकर किसी प्रमुख किरदार के लिए हमारा चयन होता है, लेकिन कुछ महीने बाद हमें मालूम पड़ता है कि हम शो से बाहर हैं. क्या इससे आपको असुरक्षा की भावना महसूस नहीं होगी?"

Read More: करण खंडेलवाल ड्राइव कर पहुंचे केरल, आर्थिक तंगी के चलते लौटे होम टाउन

'जीजाजी छत पर हैं' की इस अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्हें अब भी इंडस्ट्री में जो मिलना चाहिए था नहीं मिला है, लेकिन वह सकारात्मकता से भरपूर हैं और उन्हें उम्मीद है कि चीजें उनके लिए जरूर बदलेंगी.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.