मुंबईः पॉपुलर क्विज रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पती(केबीसी)' के 11वें सीजन का प्रसारण हो रहा है. इसी बीच सीजन को मिला है इस साल का पहला करोड़पति. इस 11वें सीजन में बिहार से आए प्रतिभागी सनोज राज पहले करोड़पति बने हैं.
सनोज राज ऑफिशियली केबीसी के 11वें सीजन के पहले करोड़पति बने हैं. हालांकि सनोज शो के सबसे बड़े विनिंग अमाउंट 7 करोड़ जीतने से चूक गए लेकिन 1 करोड़ जीत कर सीजन के पहले करोड़पति जरूर बन गए हैं.
सनोज ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता जी को दिया. सनोज ने यह भी बताया कि उनके पिता परिवारिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे.
पढे़ं- बिग-बी रखते हैं अपने परिवार को 'KBC' से दूर, मगर क्यों?
विजेता ने बताया कि वह एक नर्सरी खोलना चाहते हैं जहां वह पौधों को रोपने से पहले 2 साल से ज्यादा तक स्टोर करके रख सकें ताकि आगे इसमें बढ़ोतरी हो.
सनोज दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी करते हैं और सादा जीवन उच्च विचार में यकीन रखते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें नहीं लगा था कि वह जीत जाएंगे लेकिन वह आईएएस की तैयारी कर रहे थे तो उन्हें खुद पर विश्वास था.