लॉस एंजेलिस: 'मॉडर्न फैमिली' स्टार जूली बोवेन का मानना है कि 40 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए यह इंडस्ट्री बहुत अच्छी नहीं है, और यही वजह है कि कैमरे से एक कदम पीछे हटकर दुनिया को देखा जाना महत्वपूर्ण है.
'मॉडर्न फैमिली' में क्लेयर डंफी का किरदार निभाने के बाद अभिनेत्री का कहना है कि वह कुछ शो निर्मित करना चाहती हैं, जिसमें से एक शो महिलाओं की दोस्ती पर भी निर्भर होगा.
शो के बाद अपनी योजना के बारे में पूछे जाने पर जूली ने कहा, 'मैं कुछ शो प्रोड्यूस करना चाहूंगी और निर्देशन करना चाहूंगी. मैं सच्ची हूं मैं एक उद्धारक हूं. मुझे मोलभाव करना पसंद है, मैं खरीदारी नहीं करती. मैं महिला मित्रता के बारे में एबीसी के लिए एक कॉमेडी बनाने की कोशिश करने जा रही हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'इसके अलावा मुझे ये छोटे फॉर्मेट पसंद हैं, जो आज कल चल रहे हैं, जहां आप छह एपिसोड का एक शो ला सकते हैं. और हां कैमरे के पीछे मैं जरूर कुछ न कुछ करुंगी. मेरे ख्याल से 40 पार महिलाओं के लिए यह उद्योग दयालु नहीं है और इसलिए आपको एक कदम पीछे हटने की जरूरत है.'
पढ़ें- घर से काम करने के दौरान बच्चों से मिल रहा मोरल सपोर्ट : ग्विनिथ पाल्ट्रो
रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉर्डन फैमिली की स्पिन ऑफ सीरीज के लिए बातचीत चल रही है, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)