हैदराबाद : अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. इस खबर की पुष्टि उनके पति अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर की है.
अनुपम ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी को मल्टीपल माएलोमा प्रकार का ब्लड कैंसर हुआ है और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी एक फाइटर हैं और वह कैंसर से लड़ कर बाहर आएंगी, वह रिकवर कर रही हैं.
पढ़ें : संगीतकार एवं गायक बप्पी लहिरी कोरोना वायरस से संक्रमित
बता दें कि अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, अफवाहों से हालात बेहतर नहीं होते, इसलिए सिकंदर और मैं आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण को मल्टीपल माएलोमा हुआ है, जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर है.अभी उनका इलाज चल रहा है और हमें विश्वास है कि वह पहले से अधिक मजबूत होकर बाहर आएंगी.
उन्होंने आगे लिखा, 'हम सौभाग्यशाली हैं कि उनका इलाज अच्छे डॉक्टर्स कर रहे हैं. वह हमेशा से जुझारू रही हैं और मुश्किलों से सीधे टकराती हैं. वह दिल की बहुत अच्छी हैं इसलिए बहुत सारे लोग उनसे प्यार करते हैं. तो प्यार भेजते रहिए. उन्हें दिल और दुआओं में रखिए. उन्हें प्यार और समर्थन देने के लिए सभी का शुक्रिया.
गौरतलब है कि बुधवार को चंडीगढ़ के भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किरण खेर के सेहत के बारे में जानकारी दी थी.