ETV Bharat / sitara

ओटीटी पर हॉट: सितंबर महीने में आने वाले शोज, फिल्मों और सीरीज पर नजर

आज हम आपको सितंबर महीने में रिलीज होनी वाली हाइलाइट फिल्मों, शो और सीरीज के बारे में बताएंगे. कि यह फिल्म शो और सीरीज कब और कहां रिलीज होगी. पढ़ें पूरी खबर...

ओटीटी पर हॉट
ओटीटी पर हॉट
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 1:01 PM IST

हैदराबाद : अगस्त का महीना खत्म हो रहा है. अगस्त के महीने में हमने 'शेरशाह' 'कुरूती' 'द सुसाइड स्क्वाड' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'नवरस' जैसी सीरीज़ देखी. आज हम आपको बताएंगे कि अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में कब ,कहां रिलीज होंगी.

यहां एक नजर उन हाइलाइट फिल्मों, शो और सीरीज पर, जो आगामी सितंबर महीने में रिलीज होंगी.

पहले बात करते है, फिल्म 'हेलमेट' की. यह जी 5 पर आगामी तीन सितंबर को रिलीज होगी. इसमें कलाकार अपारशक्ति खुराना, प्रनूतन बहल, अभिषेक बनर्जी है. फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी द्वारा किया गया है.

'मनी हीस्ट सीजन -5' वॉल्यूम 1 नेटफ्लिक्स पर सीरीज आगामी तीन सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में एक्टर मिगुएल एंजेल सिल्वेस्ट्रे, उर्सुला कोरबेरो दिखाई देंगे. सीरीज का निर्माण एलेक्स पिना द्वारा किया गया है.

मनी हीस्ट उस क्लिफहैंगर से उठाएगा, जिसमें शो के वापस आने पर हल करने के लिए काफी कुछ प्लॉट होंगे. पहले मनी हीस्ट में, गिरोह ने स्पेन के रॉयल मिंट (भाग एक और दो) पर हमला किया, जबकि भाग तीन और चार बैंक ऑफ स्पेन के अंदर सभी सोने को पिघलाने और इसे अपने लिए लेने के गिरोह के प्रयास के इर्द-गिर्द घूमते थे.

फिल्म 'रेमिनिसेंस एचबीओ' मैक्स पर आगामी तीन सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्टर ह्यूग जैकमैन, रेबेका फग्र्यूसन, थांडीवे न्यूटन दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन लिसा जॉय द्वारा किया गया है.

शैंग ची एंड द लिजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' यह आगामी तीन सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी .

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का एक और हीरो स्क्रीन पर आ रहा है. लीड रोल में हैं सिमु लियु. पहले एशियन एक्टर, जो किसी मार्वल फिल्म को लीड करने जा रहे हैं. सिमु लंबे समय से मार्वल के इस यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते थे. उनके इस सपने के पूरा होने की भी 'ड्रीम कम ट्रू' टाइप स्टोरी है.

ब्लैक विडो' यह फिल्म आगामी तीन सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी .

प्री कोरोना वर्ल्ड में मार्वल की फिल्में सीधा थिएटर्स पर रिलीज़ होती थीं. 'ब्लैक विडो' को लेकर भी कुछ ऐसे ही प्लान थे. फिल्म बनकर रिलीज़ होने को तैयार थी. लेकिन तभी कोरोना ने काम बिगाड़ दिया. जिसके चलते डिज़्नी ने फिल्म को थिएटर्स और अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस पर एक साथ रिलीज़ करने का फैसला लिया.

मुंबई डायरीज़ 26/11 आगामी नौ सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

'द अटैक्स ऑफ 26/11' और 'होटल मुंबई'. अब 26/11 के हमलों पर आधारित एक वेब सीरीज़ आ रही है. जिसका नाम है 'मुंबई डायरीज़ 26/11'. हेल्थ वर्कर्स के लिए वो कभी न खत्म होने वाली रात कैसी थी, ये शो यही बताएगा. शो में मोहित रैना, श्रेया धन्वंतरी, कोंकणा सेन शर्मा, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, टीना देसाई मेजर रोल्स में दिखाई देंगे. शो के क्रिएटर हैं 'कल हो ना हो' के डायरेक्टर निखिल आडवाणी. जिन्होंने निखिल गोंसाल्वेज़ के साथ मिलकर शो को डायरेक्ट भी किया है.

फिल्म थलाइवी दस सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

'थलाइवी'. जहां कंगना रनौत उनका रोल प्ले करने वाली हैं. वहीं, दिग्गज एक्टर और पॉलिटीशियन एमजीआर के रोल में दिखाई देंगे अरविंद स्वामी. पहले फिल्म 10 अप्रैल, 2021 को रिलीज़ होने वाली थी.

फिल्म लुसिफ़र सीज़न- 6 आगामी दस सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

2016 में फॉक्स नेटवर्क पर एक शो रिलीज़ हुआ. ‘लुसिफ़र’. जो शैतान का ही दूसरा नाम है. इसी वजह से रिलीज़ होते ही शो को बंद करने की मांग उठने लगी. लोग पिटिशन भरने लगे कि शो का बच्चों पर बुरा असर नहीं होगा. कहानी थी लुसिफ़र मॉर्निंगस्टार की. जो नर्क छोड़कर लॉस एंजिल्स आ जाता है. और यहां रहकर अपना नाइटक्लब चलाने लगता है.

सेक्स एजुकेशन सीज़न -3 आगामी 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

सेक्स. वो शब्द जिसे कोई पब्लिक में बोल दे तो हम झेंप जाते हैं. मुंह फेर लेते हैं. वो बात अलग है कि मुंह फिरते ही खीं-खीं शुरू हो जाती है. ठीक ऐसा ही हाल साइंस की क्लास में भी होता था. जब रिप्रॉडक्शन वाले चैप्टर की बारी आती थी. 2019 में शुरू हुए इस शो के अब तक दो सीज़न आ चुके हैं. अब तीसरा आ रहा है. 17 सितंबर को.

अनकही कहानियां यह आगामी 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

‘हिंदी मीडियम’ के डायरेक्टर साकेत चौधरी की कहानी में ‘डॉन 2’, ‘रंग दे बसंती’ वाले कुणाल कपूर और ‘मुक्काबाज़’ वाली ज़ोया हुसैन हैं. ‘उड़ता पंजाब’, ‘सोनचिरैया’ और हाल ही में नेटफ्लिक्स की ‘रे’ सीरीज़ में मनोज बाजपेयी और गजराज राव वाला सेगमेंट ‘हंगामा क्यों है बरपा’ बनाने वाले अभिषेक चौबे की लवस्टोरी में लीड एक्टर हैं ‘सैराट’ वालीं रिंकू राजगुरु और डेलज़ाद हिवाले. ‘निल बटे सन्नाटा’, और ‘बरेली की बर्फी’ की मेकर अश्विनी अय्यर तिवारी की प्रेम कहानी का सारा ज़िम्मा अभिषेक बैनर्जी के कंधो पर है.

भूत पुलिस आगामी 17 सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

‘भूत पुलिस’ यानी अपने देसी ‘घोस्टबस्टर्स’. दो लोग हैं जो भूत भगाने का काम करते हैं. जिन्हें निभाया है सैफ अली खान और अर्जुन कपूर ने. दोनों पैसे के लिए ये गोरखधंधा करते हैं. हालांकि, अर्जुन मानते हैं कि लोगों को भूत से बचाना उनकी ज़िम्मेदारी है. लेकिन सैफ को लगता है कि ये भूत वूत सब हवाई बातें हैं. तभी उन्हें यामी गौतम अप्रोच करती हैं. बताती हैं कि उनके यहां किचकंडी नामक आत्मा है. जो बहुत जटिल और ज़िद्दी किस्म की होती है. ये दोनों उस आत्मा से कैसे पार पाएंगे, यही फिल्म का पूरा एडवेंचर है. फिल्म में इन तीनों एक्टर्स के अलावा जैकलीन फर्नांडीज़ भी हैं.

डोंट ब्रीद- 2 आगामी 17 सितंबर को सिनेमाघर पर रिलीज होगी

2016 में एक थ्रिलर फिल्म आई थी. ‘डोंट ब्रीद’. जहां तीन चोर एक आदमी के घर में घुसते हैं. आदमी अमीर है, बूढ़ा है और साथ में अंधा भी. ऊपर से तीनों को पैसे की ज़रूरत होती है. लगता है कि इस चोरी में क्या ही रिस्क होगा. तीनों घर में घुस तो जाते हैं. लेकिन बाहर आने के लिए हर भगवान को याद करते हैं. ऐसा हश्र करता है वो बूढ़ा आदमी. अब फिल्म का सीक्वल आ रहा है.

हैदराबाद : अगस्त का महीना खत्म हो रहा है. अगस्त के महीने में हमने 'शेरशाह' 'कुरूती' 'द सुसाइड स्क्वाड' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'नवरस' जैसी सीरीज़ देखी. आज हम आपको बताएंगे कि अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में कब ,कहां रिलीज होंगी.

यहां एक नजर उन हाइलाइट फिल्मों, शो और सीरीज पर, जो आगामी सितंबर महीने में रिलीज होंगी.

पहले बात करते है, फिल्म 'हेलमेट' की. यह जी 5 पर आगामी तीन सितंबर को रिलीज होगी. इसमें कलाकार अपारशक्ति खुराना, प्रनूतन बहल, अभिषेक बनर्जी है. फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी द्वारा किया गया है.

'मनी हीस्ट सीजन -5' वॉल्यूम 1 नेटफ्लिक्स पर सीरीज आगामी तीन सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में एक्टर मिगुएल एंजेल सिल्वेस्ट्रे, उर्सुला कोरबेरो दिखाई देंगे. सीरीज का निर्माण एलेक्स पिना द्वारा किया गया है.

मनी हीस्ट उस क्लिफहैंगर से उठाएगा, जिसमें शो के वापस आने पर हल करने के लिए काफी कुछ प्लॉट होंगे. पहले मनी हीस्ट में, गिरोह ने स्पेन के रॉयल मिंट (भाग एक और दो) पर हमला किया, जबकि भाग तीन और चार बैंक ऑफ स्पेन के अंदर सभी सोने को पिघलाने और इसे अपने लिए लेने के गिरोह के प्रयास के इर्द-गिर्द घूमते थे.

फिल्म 'रेमिनिसेंस एचबीओ' मैक्स पर आगामी तीन सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्टर ह्यूग जैकमैन, रेबेका फग्र्यूसन, थांडीवे न्यूटन दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन लिसा जॉय द्वारा किया गया है.

शैंग ची एंड द लिजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' यह आगामी तीन सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी .

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का एक और हीरो स्क्रीन पर आ रहा है. लीड रोल में हैं सिमु लियु. पहले एशियन एक्टर, जो किसी मार्वल फिल्म को लीड करने जा रहे हैं. सिमु लंबे समय से मार्वल के इस यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते थे. उनके इस सपने के पूरा होने की भी 'ड्रीम कम ट्रू' टाइप स्टोरी है.

ब्लैक विडो' यह फिल्म आगामी तीन सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी .

प्री कोरोना वर्ल्ड में मार्वल की फिल्में सीधा थिएटर्स पर रिलीज़ होती थीं. 'ब्लैक विडो' को लेकर भी कुछ ऐसे ही प्लान थे. फिल्म बनकर रिलीज़ होने को तैयार थी. लेकिन तभी कोरोना ने काम बिगाड़ दिया. जिसके चलते डिज़्नी ने फिल्म को थिएटर्स और अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस पर एक साथ रिलीज़ करने का फैसला लिया.

मुंबई डायरीज़ 26/11 आगामी नौ सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

'द अटैक्स ऑफ 26/11' और 'होटल मुंबई'. अब 26/11 के हमलों पर आधारित एक वेब सीरीज़ आ रही है. जिसका नाम है 'मुंबई डायरीज़ 26/11'. हेल्थ वर्कर्स के लिए वो कभी न खत्म होने वाली रात कैसी थी, ये शो यही बताएगा. शो में मोहित रैना, श्रेया धन्वंतरी, कोंकणा सेन शर्मा, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, टीना देसाई मेजर रोल्स में दिखाई देंगे. शो के क्रिएटर हैं 'कल हो ना हो' के डायरेक्टर निखिल आडवाणी. जिन्होंने निखिल गोंसाल्वेज़ के साथ मिलकर शो को डायरेक्ट भी किया है.

फिल्म थलाइवी दस सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

'थलाइवी'. जहां कंगना रनौत उनका रोल प्ले करने वाली हैं. वहीं, दिग्गज एक्टर और पॉलिटीशियन एमजीआर के रोल में दिखाई देंगे अरविंद स्वामी. पहले फिल्म 10 अप्रैल, 2021 को रिलीज़ होने वाली थी.

फिल्म लुसिफ़र सीज़न- 6 आगामी दस सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

2016 में फॉक्स नेटवर्क पर एक शो रिलीज़ हुआ. ‘लुसिफ़र’. जो शैतान का ही दूसरा नाम है. इसी वजह से रिलीज़ होते ही शो को बंद करने की मांग उठने लगी. लोग पिटिशन भरने लगे कि शो का बच्चों पर बुरा असर नहीं होगा. कहानी थी लुसिफ़र मॉर्निंगस्टार की. जो नर्क छोड़कर लॉस एंजिल्स आ जाता है. और यहां रहकर अपना नाइटक्लब चलाने लगता है.

सेक्स एजुकेशन सीज़न -3 आगामी 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

सेक्स. वो शब्द जिसे कोई पब्लिक में बोल दे तो हम झेंप जाते हैं. मुंह फेर लेते हैं. वो बात अलग है कि मुंह फिरते ही खीं-खीं शुरू हो जाती है. ठीक ऐसा ही हाल साइंस की क्लास में भी होता था. जब रिप्रॉडक्शन वाले चैप्टर की बारी आती थी. 2019 में शुरू हुए इस शो के अब तक दो सीज़न आ चुके हैं. अब तीसरा आ रहा है. 17 सितंबर को.

अनकही कहानियां यह आगामी 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

‘हिंदी मीडियम’ के डायरेक्टर साकेत चौधरी की कहानी में ‘डॉन 2’, ‘रंग दे बसंती’ वाले कुणाल कपूर और ‘मुक्काबाज़’ वाली ज़ोया हुसैन हैं. ‘उड़ता पंजाब’, ‘सोनचिरैया’ और हाल ही में नेटफ्लिक्स की ‘रे’ सीरीज़ में मनोज बाजपेयी और गजराज राव वाला सेगमेंट ‘हंगामा क्यों है बरपा’ बनाने वाले अभिषेक चौबे की लवस्टोरी में लीड एक्टर हैं ‘सैराट’ वालीं रिंकू राजगुरु और डेलज़ाद हिवाले. ‘निल बटे सन्नाटा’, और ‘बरेली की बर्फी’ की मेकर अश्विनी अय्यर तिवारी की प्रेम कहानी का सारा ज़िम्मा अभिषेक बैनर्जी के कंधो पर है.

भूत पुलिस आगामी 17 सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

‘भूत पुलिस’ यानी अपने देसी ‘घोस्टबस्टर्स’. दो लोग हैं जो भूत भगाने का काम करते हैं. जिन्हें निभाया है सैफ अली खान और अर्जुन कपूर ने. दोनों पैसे के लिए ये गोरखधंधा करते हैं. हालांकि, अर्जुन मानते हैं कि लोगों को भूत से बचाना उनकी ज़िम्मेदारी है. लेकिन सैफ को लगता है कि ये भूत वूत सब हवाई बातें हैं. तभी उन्हें यामी गौतम अप्रोच करती हैं. बताती हैं कि उनके यहां किचकंडी नामक आत्मा है. जो बहुत जटिल और ज़िद्दी किस्म की होती है. ये दोनों उस आत्मा से कैसे पार पाएंगे, यही फिल्म का पूरा एडवेंचर है. फिल्म में इन तीनों एक्टर्स के अलावा जैकलीन फर्नांडीज़ भी हैं.

डोंट ब्रीद- 2 आगामी 17 सितंबर को सिनेमाघर पर रिलीज होगी

2016 में एक थ्रिलर फिल्म आई थी. ‘डोंट ब्रीद’. जहां तीन चोर एक आदमी के घर में घुसते हैं. आदमी अमीर है, बूढ़ा है और साथ में अंधा भी. ऊपर से तीनों को पैसे की ज़रूरत होती है. लगता है कि इस चोरी में क्या ही रिस्क होगा. तीनों घर में घुस तो जाते हैं. लेकिन बाहर आने के लिए हर भगवान को याद करते हैं. ऐसा हश्र करता है वो बूढ़ा आदमी. अब फिल्म का सीक्वल आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.