Work From Home में इस कर्मचारी ने किया ऐसा काम कि महिलाएं भी कर रहीं तारीफ - लैपटॉप पर काम करते हुए सब्जी काट रहा था शख्स
सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के दौरान लैपटॉप पर काम करते हुए सब्जियां काट रहा है. वायरल हो रही है फोटो को देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. लोग फोटो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
हैदराबाद :सोशल मीडिया पर अगर आप अगर एक्टिव हैं तो आपको कब, क्या देखने को मिल जाए ये कोई बता नहीं सकता? कई बार तो चीजें चेहरे पर मुस्कान ला देगी. लेकिन, कई बार हैरानी भी होगी और सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा कौन करता है भाई?. ऐसी ही एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के दौरान लैपटॉप पर काम करते हुए सब्जियां काट रहा है. सोशल मीडिया पर अब ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग भी जमकर मजे ले रहे हैं. लोग फोटो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
-
Work From Home and Work For Home ;-) pic.twitter.com/4TSQfx2JjJ
— JAWATAN KOSONG (@jawatannkosong) August 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Work From Home and Work For Home ;-) pic.twitter.com/4TSQfx2JjJ
— JAWATAN KOSONG (@jawatannkosong) August 25, 2021Work From Home and Work For Home ;-) pic.twitter.com/4TSQfx2JjJ
— JAWATAN KOSONG (@jawatannkosong) August 25, 2021
दरअसल, वायरल हो रही इस फोटो को ट्विटर पर @jawatannkosong नाम के यूजर ने शेयर किया है. फोटो के सात कैप्शन में लिखा है- Work From Home. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बैठा है और उसके सामने लैपटॉप रखा है. ये कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने ऑफिस का काम कर रहा है. आप देखेंगे कि वहीं पास ही कर्मचारी के सामने ढेर सारी सब्जियां भी रखी हैं और वो लैपटॉप पर देखने के साथ-साथ सब्जियां भी काट रहा है. कर्मचारी ने शर्ट पहन रखी है और टाई भी लगाई हुई है.
ये भी पढ़ें : 56 साल के प्रकाश राज ने पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा की शादी, देखें वायरल तस्वीरें
वहीं, अब इस फोटो के वायरल होते ही लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों का कहना है कि, ये तो घर-घर की कहानी है. जबकि कुछ लोगों ने कहा- ऐसा ही होता है शादीशुदा मर्दों का हाल. लेकिन, महिलाओं ने इस शख्स की मज़ाक उड़ाने के बजाए इसकी तारीफ की है.
महिलाओं ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान पुरुष मल्टी टास्किंग हो गए हैं. अब वो एक साथ कई काम कर सकते हैं. जबकि पहले ऐसा नहीं था, पुरुष ऑफिस चले जाते थे और महिलाएं अकेसे घर का सारा काम करती थीं. अब पुरुष महिलाओं के साथ के काम में भी हाथ बटाते हैं.