हैदराबाद: अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाई है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. साल 1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' में हिमानी शिवपुरी के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. हिमानी शिवपुरी ने एक इंटरव्यू में बताया फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पति का निधन हो गया था. इसलिए वह फिल्म के क्लाइमैक्स में नहीं थीं.
गौरतलब है कि आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में हिमानी शिवपुरी ने काजोल की आंटी कम्मो कौर का किरदार निभाया था. फिल्म में हिमानी शिवपुरी और अनुपम खेर का रोमांटिक कनेक्शन दिखाया गया है. फिल्म में अनुपम खेर ने शाहरुख खान के पिता का रोल किया था.
एक इंटरव्यू में हिमानी ने कहा था, 'मैं एकमात्र कलाकार थी जो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के क्लाइमैक्स से गायब थी, क्योंकि मेरे पति का निधन हो गया था, इसलिए हमें बाहर जाना पड़ा. अनपम खेर के साथ मेरी कहानी होने के बावजूद यशराज यूनिट बहुत समझदार थी. मेरे पास ये सब सोचने का समय नहीं था, क्योंकि मैं अनजान शहर में अकेली थी और अपने पति के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रही थी, फिर अस्थियों को हरिद्वार ले जा रही थी.
बीते साल हिमानी शिवपुरी ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काम करने के अनुभव के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'ये हमेशा इतना ताजा लगता है. सब कुछ इतना प्रसांगिक लगता है. मैं शाहरुख खान को दिल्ली थियेटर से जानती थी. मैं अनुपम खेर को एनएसडी से जानती थी. मेरे किरदार कम्मो कौर और उनके किरदार में एक प्यारा रोमाटिंक एंगल था. हम सब एक साथ खाना खाते थे. हमें इसे करने में खूब मजा आया. हम लोगों में से किसी ने नही सोचा था ये मील का पत्थर साबित बनने जा रहा है, ये बातें बस हो जाती हैं. हर चीज ने खूबसूरती के साथ काम किया. कास्टिंग, स्टोरी, सॉन्ग सब कुछ ठीक हो गया. बस जादू हो गया.'
बता दें कि हिमानी शिवपुरी का जन्म 24 अक्टूबर 1960 को देहरादून उत्तराखंड में हुआ था. हिमानी शिवपुरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दून स्कूल से संपन्न की है. वह केमेस्ट्री में पीजी हैं. हिमानी अपने स्कूली दिनों से अभिनय की दीवानी थी, वह अपने स्कूल में इन सब प्रतियोगिताओ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेतीं थी. इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिला ले लिया. हिमानी शिवपुरी के पति की मृत्यु लम्बी बीमारी के बाद साल 1995 में हो गया था.
ये भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर ने अनन्या पांडे को किया बर्थडे विश, लिखा- प्यार हमेशा साथ रहे
उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो हमराही से की थी. इस शो का निर्देशन कुंवर सिन्हा ने किया था. इस शो के किरदार 'देवकी भौजाई' ने उन्हें घर-घर में पहुंचा दिया था. इसके बाद वह बालाजी टेलेफिल्म्स के शो कसौटी जिन्दगी की, क्योँकि सास भी कभी बहू थी जैसे शो में नजर आई. उन्होंने अब आएगा मजा, कुछ कुछ होता है, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, हां मेने भी प्यार किया है, मेहंदी, चोरी चोरी चुपके चुपके, किस्मत कनेक्शन, मैं प्रेम की दीवानी हूं, कुछ न कहो, कोई मेरे दिल में है, कोयला, उमराव जान, आ अब लौट चलें जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.
ये भी पढ़ें: अनुषा दांडेकर का खुलासा, Ex बॉयफ्रेंड को दिया था धोखा, शेयर किया दर्द भरा किस्सा