ETV Bharat / sitara

जब जेरेड लीटो को अपनी ऑस्कर ट्रॉफी गायब होने का पता चला

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 3:10 PM IST

जेरेड लीटो ने खुलासा किया है कि उनकी ऑस्कर ट्रॉफी गायब हो गई है. जब उन्होंने अपना घर बदला था, तब उन्हें अपनी ऑस्कर ट्रॉफी के गायब होने का पता चला था. लीटो को साल 2014 में 'डलास बायर्स क्लब' में बेस्ट सपोर्टिग एक्टर की श्रेणी में अकादमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था.

When Jared Leto discovered his Oscar has gone missing
जब जेरेड लेटो को अपनी ऑस्कर ट्रॉफी गायब होने का पता चला

लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड स्टार जेरेड लीटो ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने अपना घर बदला था, तब उन्हें अपनी ऑस्कर ट्रॉफी के गायब होने का पता चला था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, लीटो ने कहा, 'मुझे पता चला कि यह पिछले तीन साल से गायब है और मुझे इसकी जानकारी ही नहीं थी. किसी ने मुझे इस बारे में बताया भी नहीं. कहीं न कहीं तो मिलता ही क्योंकि हर किसी ने इसे हर जगह ढूंढ़ा. उम्मीद करता हूं कि यह किसी सुरक्षित हाथों में है. इसे देखे काफी लंबा वक्त हो गया है.'

अभिनेता ने इसे चुरा लिए जाने का शक जताते हुए यह भी कहा, 'किसी के द्वारा इसे चुराए जाने की संभावना प्रबल है क्योंकि यह कोई ऐसी चीज तो नहीं है कि किसी ने उठा कर इसे गलती से कूड़े में फेंक दिया हो.'

पढ़ें : कान फिल्म महोत्सव जुलाई 2021 तक के लिए स्थगित किया गया

बता दें कि लीटो को साल 2014 में 'डलास बायर्स क्लब' में बेस्ट सपोर्टिग एक्टर की श्रेणी में अकादमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था.

(इनपुट - आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड स्टार जेरेड लीटो ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने अपना घर बदला था, तब उन्हें अपनी ऑस्कर ट्रॉफी के गायब होने का पता चला था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, लीटो ने कहा, 'मुझे पता चला कि यह पिछले तीन साल से गायब है और मुझे इसकी जानकारी ही नहीं थी. किसी ने मुझे इस बारे में बताया भी नहीं. कहीं न कहीं तो मिलता ही क्योंकि हर किसी ने इसे हर जगह ढूंढ़ा. उम्मीद करता हूं कि यह किसी सुरक्षित हाथों में है. इसे देखे काफी लंबा वक्त हो गया है.'

अभिनेता ने इसे चुरा लिए जाने का शक जताते हुए यह भी कहा, 'किसी के द्वारा इसे चुराए जाने की संभावना प्रबल है क्योंकि यह कोई ऐसी चीज तो नहीं है कि किसी ने उठा कर इसे गलती से कूड़े में फेंक दिया हो.'

पढ़ें : कान फिल्म महोत्सव जुलाई 2021 तक के लिए स्थगित किया गया

बता दें कि लीटो को साल 2014 में 'डलास बायर्स क्लब' में बेस्ट सपोर्टिग एक्टर की श्रेणी में अकादमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था.

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Jan 29, 2021, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.