", "primaryImageOfPage": { "@id": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12331780-thumbnail-3x2-oa.jpg" }, "inLanguage": "hi", "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "contentUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12331780-thumbnail-3x2-oa.jpg" } } }
", "articleSection": "sitara", "articleBody": "दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. दीपिका पादुकोण ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट (Yianni Tsapatori) के लिए कच्चे आम काटकर उनमें नमक और मिर्च मिलाया. उनका हेयर स्टाइलिस्ट विदेशी हैं और वह तीखा नहीं खाते. वीडियो में दिख रहा है कि वह एक टुकड़ा खाते हैं और उनका चेहरा लाल हो जाता है.हैदराबाद: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने से जुड़े वीडियोज-फोटोज शेयर करती रहती हैं. दीपिका पादुकोण ने इस बार अपने फैंस के लिए एक फनी वीडियो शेयर किया है. ऐक्ट्रेस ने वीडियो में दिखाया है कि वह किस तरह से अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ प्रैंक करती हैं. दीपिका पादुकोण ने हेयर स्टाइलिस्ट का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें लाल मिर्च पाउडर और नमक छिड़कर कैरी से भरी कटोरी से कच्चे आम का एक टुकड़ा खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में, दीपिका यियानी से पूछती हैं- 'तुम क्या खा रहे हो?' वह जवाब देता है- 'कच्चा आम ... यह मसाला है' और एक्ट्रेस से पूछता है 'और नमक?' इस पर वह कहती है- 'इतने जिज्ञासु मत बनो. बस इसे खा लो.' View this post on Instagram A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अभिनेत्री यामी गौतम को किया तलबजिस क्षण यायानी त्सापटोरी 'अतिरिक्त मसालेदार' कच्चे आम के टुकड़े को खाने की कोशिश करता है, उसकी एक्प्रेशन पूरी तरह से बदल जाता है. वह दीपिका से पूछता है- 'आपको यह क्यों पसंद है!' वह हंसती है और कहती है- 'क्या हुआ यियानी'. इसके जवाब में हेयर स्टाइलिस्ट मसालेदार कैरी खाने के अपने अनुभव को बताता है कि- 'मेरा पूरा मुंह जल रहा है.' इसके बाद यियानी को हंसते हुए देखा जा सकता है.", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sitara/hollywood/watch-deepika-padukones-prank-left-her-greek-hairstylists-mouth-burning/na20210702140443821", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2021-07-02T14:04:45+05:30", "dateModified": "2021-07-02T14:04:45+05:30", "dateCreated": "2021-07-02T14:04:45+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12331780-thumbnail-3x2-oa.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sitara/hollywood/watch-deepika-padukones-prank-left-her-greek-hairstylists-mouth-burning/na20210702140443821", "name": "ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट संग किया प्रैंक,देखें रोचक वीडियो", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12331780-thumbnail-3x2-oa.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12331780-thumbnail-3x2-oa.jpg", "width": 1200, "height": 900 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Delhi", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / sitara

ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट संग किया प्रैंक,देखें रोचक वीडियो - दीपिका पादुकोण ने कच्चे आम के साथ प्रैंक

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. दीपिका पादुकोण ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट (Yianni Tsapatori) के लिए कच्चे आम काटकर उनमें नमक और मिर्च मिलाया. उनका हेयर स्टाइलिस्ट विदेशी हैं और वह तीखा नहीं खाते. वीडियो में दिख रहा है कि वह एक टुकड़ा खाते हैं और उनका चेहरा लाल हो जाता है.

Deepika Padukone's prank
दीपिका पादुकोण
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 2:04 PM IST

हैदराबाद: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने से जुड़े वीडियोज-फोटोज शेयर करती रहती हैं. दीपिका पादुकोण ने इस बार अपने फैंस के लिए एक फनी वीडियो शेयर किया है. ऐक्ट्रेस ने वीडियो में दिखाया है कि वह किस तरह से अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ प्रैंक करती हैं.

दीपिका पादुकोण ने हेयर स्टाइलिस्ट का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें लाल मिर्च पाउडर और नमक छिड़कर कैरी से भरी कटोरी से कच्चे आम का एक टुकड़ा खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में, दीपिका यियानी से पूछती हैं- 'तुम क्या खा रहे हो?' वह जवाब देता है- 'कच्चा आम ... यह मसाला है' और एक्ट्रेस से पूछता है 'और नमक?' इस पर वह कहती है- 'इतने जिज्ञासु मत बनो. बस इसे खा लो.'

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अभिनेत्री यामी गौतम को किया तलब

जिस क्षण यायानी त्सापटोरी 'अतिरिक्त मसालेदार' कच्चे आम के टुकड़े को खाने की कोशिश करता है, उसकी एक्प्रेशन पूरी तरह से बदल जाता है. वह दीपिका से पूछता है- 'आपको यह क्यों पसंद है!' वह हंसती है और कहती है- 'क्या हुआ यियानी'. इसके जवाब में हेयर स्टाइलिस्ट मसालेदार कैरी खाने के अपने अनुभव को बताता है कि- 'मेरा पूरा मुंह जल रहा है.' इसके बाद यियानी को हंसते हुए देखा जा सकता है.

हैदराबाद: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने से जुड़े वीडियोज-फोटोज शेयर करती रहती हैं. दीपिका पादुकोण ने इस बार अपने फैंस के लिए एक फनी वीडियो शेयर किया है. ऐक्ट्रेस ने वीडियो में दिखाया है कि वह किस तरह से अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ प्रैंक करती हैं.

दीपिका पादुकोण ने हेयर स्टाइलिस्ट का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें लाल मिर्च पाउडर और नमक छिड़कर कैरी से भरी कटोरी से कच्चे आम का एक टुकड़ा खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में, दीपिका यियानी से पूछती हैं- 'तुम क्या खा रहे हो?' वह जवाब देता है- 'कच्चा आम ... यह मसाला है' और एक्ट्रेस से पूछता है 'और नमक?' इस पर वह कहती है- 'इतने जिज्ञासु मत बनो. बस इसे खा लो.'

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अभिनेत्री यामी गौतम को किया तलब

जिस क्षण यायानी त्सापटोरी 'अतिरिक्त मसालेदार' कच्चे आम के टुकड़े को खाने की कोशिश करता है, उसकी एक्प्रेशन पूरी तरह से बदल जाता है. वह दीपिका से पूछता है- 'आपको यह क्यों पसंद है!' वह हंसती है और कहती है- 'क्या हुआ यियानी'. इसके जवाब में हेयर स्टाइलिस्ट मसालेदार कैरी खाने के अपने अनुभव को बताता है कि- 'मेरा पूरा मुंह जल रहा है.' इसके बाद यियानी को हंसते हुए देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.