ETV Bharat / sitara

फास्ट एंड फ्यूरियस 9 पर विन डीजल ने कहा : हम लोग क्रेजी हैं

यूनिवर्सल पिक्चर्स ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस का ताजा ट्रेलर जारी किया. विन डीजल का कहना है कि इस बार भरपूर एक्शन अंतरिक्ष में होगा.

Vin Diesel says We are crazy on Fast & Furious 9 taking flight to space
‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ पर विन डीजल ने कहा : हम लोग ‘क्रेजी’ हैं
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 5:44 PM IST

नयी दिल्ली : स्टंट और एक्शन से भरपूर 'फास्ट एंड फ्यूरियस' श्रृंखला की एक और कड़ी आने वाली है. फिल्म के मुख्य कलाकार विन डीजल का कहना है कि इस बार सब कुछ अंतरिक्ष में होगा और निर्देशक जस्टिन लिन का यह विचार काफी रोमांचक होने जा रहा है.

डीजल के चरित्र का नाम डोमिनिक टोरेटो है. डीजल फिल्म में रफ्तार से कार चलाने और जबरदस्त एक्शन दृश्य देने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कहा कि लिन ने जब उनके सामने यह विचार रखा तो वह अवाक रह गये.

पढ़ें : मंच पर होने के डर से उबरने में लियोनेल रिची को लगे आठ साल

डीजल ने जूम के जरिये वीडियो कांफ्रेंस से हुए वैश्विक साक्षात्कार में कहा, 'यह बहुत शानदार है. हम लोग क्रेजी हैं. यूनिवर्सल पिक्चर्स ने बुधवार को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ताजा ट्रेलर जारी किया.

फिल्म के एक दृश्य में टायरेस गिब्सन, रोमन पीयर्स और लुडेक्रिस तेज पार्कर को स्पेस सूट में देखा गया जिन्होंने अपनी कार को रॉकेट शिप में तब्दील कर लिया और अंतरिक्ष में निकल पड़े.

(इनपुट - आईएएनएस)

नयी दिल्ली : स्टंट और एक्शन से भरपूर 'फास्ट एंड फ्यूरियस' श्रृंखला की एक और कड़ी आने वाली है. फिल्म के मुख्य कलाकार विन डीजल का कहना है कि इस बार सब कुछ अंतरिक्ष में होगा और निर्देशक जस्टिन लिन का यह विचार काफी रोमांचक होने जा रहा है.

डीजल के चरित्र का नाम डोमिनिक टोरेटो है. डीजल फिल्म में रफ्तार से कार चलाने और जबरदस्त एक्शन दृश्य देने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कहा कि लिन ने जब उनके सामने यह विचार रखा तो वह अवाक रह गये.

पढ़ें : मंच पर होने के डर से उबरने में लियोनेल रिची को लगे आठ साल

डीजल ने जूम के जरिये वीडियो कांफ्रेंस से हुए वैश्विक साक्षात्कार में कहा, 'यह बहुत शानदार है. हम लोग क्रेजी हैं. यूनिवर्सल पिक्चर्स ने बुधवार को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ताजा ट्रेलर जारी किया.

फिल्म के एक दृश्य में टायरेस गिब्सन, रोमन पीयर्स और लुडेक्रिस तेज पार्कर को स्पेस सूट में देखा गया जिन्होंने अपनी कार को रॉकेट शिप में तब्दील कर लिया और अंतरिक्ष में निकल पड़े.

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Apr 17, 2021, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.